नवादा: एक स्थानीय अदालत ने वर्ष 2006 के पंचायत चुनाव में एक दबंग उम्मीदवार के पक्ष में मतदान नहीं करने के कारण दलित समुदाय पर किए गए हमले की घटना के सिलसिले में आज 17 अभियुक्तों को आजीवन कारावास और पांच.पांच हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई.
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) वैद्यनाथ ने वर्ष 2006 के पंचायत चुनाव में एक दबंग उम्मीदवार के पक्ष में मतदान नहीं करने पर दलित वर्ग पर किए गए हमले में 17 अभियुक्तों को आजीवन कारावास और पांच-पांच हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई. जुर्माना अदा नहीं करने पर अभियुक्तों को छह-छह माह की और सजा काटनी होगी.
वर्ष 2006 के पंचायत चुनाव में 25 जून को मुखिया पद के एक दबंग उम्मीदवार के पक्ष में मतदान नहीं करने पर दबंगों ने नवादा नगर थाना के सिसवा गांव के दलितों पर हमला करके समुदाय के दो दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर दिया था और उनकी झोपडियों में भी आग लगा दी थी.इस मामले में कुल 23 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है और चार लोगों ने संज्ञान के खिलाफ उच्च न्यायालय में पूर्व में ही याचिका दायर की थी.