Advertisement
जिला शिक्षा कार्यालय से मांगीं छात्रवृत्ति की सभी फाइलें
पटना : छात्रवृति घोटाले में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर शिकंजा कसता चला जा रहा है. प्रभात खबर में सौ स्कूलों की फाइल गायब होने की खबर छपने के बाद पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति से जुड़ी सभी फाइलें शनिवार को डीएम के आदेश से गठित जांच दल ने तलब की. इसके साथ ही डीपीओ को भी […]
पटना : छात्रवृति घोटाले में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर शिकंजा कसता चला जा रहा है. प्रभात खबर में सौ स्कूलों की फाइल गायब होने की खबर छपने के बाद पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति से जुड़ी सभी फाइलें शनिवार को डीएम के आदेश से गठित जांच दल ने तलब की.
इसके साथ ही डीपीओ को भी जांच दल के प्रमुख डीडीसी अमरेंद्र कुमार ने अपने कार्यालय में बुलाया और उनसे दो दिनों के अंदर सारी फाइलें देने का निर्देश दिया. स्कूलों की फाइलें तो जिला शिक्षा कार्यालय से गायब हैं, लेकिन अपनी गरदन बचाने के लिए कर्मचारी जांच दल को तरह-तरह की दलीलें दे रहे हैं. इधर खबर प्रकाशित होने के बाद दिन भर जिला शिक्षा कार्यालय में हड़कंप मचा रहा.
फाइलों को नये सिरे से ढूंढा जाने लगा, लेकिन जब फाइल वहां मौजूद रहेगी, तभी न मिलेगी. इसके बाद जिला शिक्षा कार्यालय के कर्मचारी फाइलों को ढूंढ़ने के लिए बीइओ कार्यालय की शरण में चले गये. सभी बीइओ को अनुरोध कर फाइल मंगवाने की जुगत में सभी कर्मचारी लगे हुए हैं. प्रभात खबर को शिक्षा कार्यालय के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि बीइओ ऑफिस में यदि फाइलें आयीं, तो फिर जान बच जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement