21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानवता के साथ हो चिकित्सा सेवा

पटना सिटी : नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय के 46 वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन शनिवार को पूर्व प्राचार्य एमएल वर्मा ने किया. मुख्य अतिथि डॉ वीके श्रीवास्तव व विशिष्ठ अतिथि ज्ञानभट्ट आर्य विश्वविद्यालय के कुलपति अरुण कुमार अग्रवाल थे. समारोह में वक्ताओं ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण में चिकित्सक की भूमिका निर्णायक होती […]

पटना सिटी : नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय के 46 वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन शनिवार को पूर्व प्राचार्य एमएल वर्मा ने किया. मुख्य अतिथि डॉ वीके श्रीवास्तव व विशिष्ठ अतिथि ज्ञानभट्ट आर्य विश्वविद्यालय के कुलपति अरुण कुमार अग्रवाल थे.
समारोह में वक्ताओं ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण में चिकित्सक की भूमिका निर्णायक होती है. यही वजह है कि सफल चिकित्सक जीवन पर्यंत विद्यार्थी होता है. नयी शोध पर जानकारी हासिल कर मानवता के साथ चिकित्सा सेवा करता है.
महाविद्यालय में शिक्षकों की भूमिका भी निर्णायक है. शिक्षकों को सर्वश्रेष्ठ बन कार्य करना होगा ताकि काॅलेज ब्रांड बन सके.
अनुभवों को बांट महसूस की खुशी : कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या डॉ शिव कुमारी प्रसाद ने की. संचालन डॉ मुक्तिनाथ सिंह व डॉ विमल कारक ने किया. कार्यक्रम में अनुभवों को बांटते खुशी महसूस करते हुए डॉ वीके श्रीवास्तव ने कहा कि महाविद्यालय ने अच्छी चिकित्सा शिक्षा के आयाम स्थापित किये हैं. प्राचार्या ने कहा कि काॅलेज में मूलभूत व आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है.
वक्ताओं ने काॅलेज में अतिक्रमण, छात्रावास, पीजी व सुपर स्पेशलिटी के मामले को उठाया गया. कार्यक्रम में पूर्ववर्ती छात्र एसोसिएशन के संरक्षक डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह, डॉ हरिहर दीक्षित, डॉ उमाकांत प्रसाद सिंह, डॉ अनिल कुमार सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह, डॉ एमएल सिंह, डॉ यूसी सामल, डॉ रामजी प्रसाद, डॉ अखिलेश सिंह, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ अजय प्रताप सिंह, डॉ अरविंद प्रसाद सिंह, डॉ रश्मि, डॉ अनिल कुमार व डॉ बीबी भारती समेत अन्य चिकित्सकों ने भी अपने विचार रखे. काॅलेज की स्थापना दिवस के मौके पर वैज्ञानिक सत्र का भी आयोजन किया गया. प्राचार्या डाॅ शिव कुमारी प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर की. सत्र कॉलेज संस्थापक डॉ मधुसूदन दास स्मृति व डॉ वीएन सिंह की स्मृति में व्याख्यान से हुआ.
स्थापना दिवस के मौके पर कॉलेज की पत्रिका पारोवर्यम् एक परंपरा – 2016 का विमोचन कुलपति डॉ अरुण कुमार अग्रवाल ने किया. मौके पर पत्रिका के संपादक डॉ वीर प्रकाश जायसवाल ने पत्रिका के संबंध में प्रकाश डाला.
आज जायेंगे सैर पर : आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ उमाकांत सिंह ने बताया कि रविवार को पूर्ववर्ती छात्रों का समूह पिकनिक के लिए जायेंगे. पूर्ववर्ती छात्रों की टोली राजगृह, नालंदा व पावापुरी की सैर पर जायेगी.
पीजी में काॅलेज टॉपर को प्रमाणपत्र: डॉ अमरेश कुमार, डॉ शिव शंकर, डॉ हर्षा पमनानी, डॉ शुभम, डॉ दिव्या मिश्र, डॉ मो जिशान व डॉ विकास मदन हरिनंदन को सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें