Advertisement
बंदी की रात 7200 लीटर शराब और बियर जब्त
पटना : शराब खरीदने की होड़ के बावजूद पटना जिले में 7200 लीटर विदेशी शराब और बियर नहीं बेची जा सकी. शराब को सलटाने के लिए पुराने कारोबारियों ने शराबबंदी के आखिरी दिन 31 मार्च को ढेर सारे लुभावने ऑफर तक दे दिये. इसके बाद भी कारोबारियों के यहां विदेशी शराब बच गयी. शराबबंदी के […]
पटना : शराब खरीदने की होड़ के बावजूद पटना जिले में 7200 लीटर विदेशी शराब और बियर नहीं बेची जा सकी. शराब को सलटाने के लिए पुराने कारोबारियों ने शराबबंदी के आखिरी दिन 31 मार्च को ढेर सारे लुभावने ऑफर तक दे दिये. इसके बाद भी कारोबारियों के यहां विदेशी शराब बच गयी. शराबबंदी के लिए छापेमारी करने निकली टीम ने गुरुवार को रात भर दुकानों की खाक छानते रहे. पूरी चौकसी के बीच 1800 लीटर देशी शराब और 5400 लीटर बियर पकड़ी गयी.
सहायक उत्पाद आयुक्त और मद्य निषेध प्रभारी पदाधिकारी की अगुवाई में पटना जिले में तीस प्रशासनिक टीम शराबबंदी कराने गुरुवार की रात दस बजे के बाद निकली. हर टीम में तीन सदस्य शामिल थे. इस तरह 90 अधिकारियों की टीम पटना के हर उस दुकान तक पहुंची, जिसके लाइसेंस 31 की रात के बाद रद्द हो गये. नयी शराब नीति का पालन कराने के लिए निकली मजिस्ट्रेट, पुलिस और उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों की टीमों को अनुमंडल स्तर पर एसडीओ और एसडीपीओ ने विधि व्यवस्था बनाये रखने में काफी मदद की.
336 लीटर देशी शराब की गयी नष्ट : प्रशासनिक टीम ने 1680 बोतल देशी शराब को नष्ट भी किया. पटना के 204 देशी, कंपोजिट शराब दुकानों के साथ 27 विदेशी शराब निर्माणशाला में 336 लीटर देशी और मसालेदार शराब पायी गयी. मोकामा में सबसे ज्यादा बोतल पायी गयी. मोकामा में तीन नंबर दुकान पर 872 बोतल और चार नंबर पर 736 बोतल शराब जब्त की गयी. इसके अलावा वार्ड चार में 72 बोतल देशी शराब मिली. जब्त शराब को वहीं पर नष्ट कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement