Advertisement
नशामुक्ति इकाई में भरती मरीज करेंगे योगाभ्यास
पटना सिटी : अगमकुआं स्थित संक्रामक रोग अस्पताल में नशा विमुक्ति इकाई के उपरि तल्ले पर 15 अप्रैल तक पंद्रह और बेड लगा कर इसका विस्तार किया जायेगा. यह घोषणा गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने इकाई के उद्घाटन पर आयोजित समारोह में कही. प्रमंडलीय आयुक्त ने बेड बढ़ाये जाने की स्थिति में संसाधन […]
पटना सिटी : अगमकुआं स्थित संक्रामक रोग अस्पताल में नशा विमुक्ति इकाई के उपरि तल्ले पर 15 अप्रैल तक पंद्रह और बेड लगा कर इसका विस्तार किया जायेगा. यह घोषणा गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने इकाई के उद्घाटन पर आयोजित समारोह में कही. प्रमंडलीय आयुक्त ने बेड बढ़ाये जाने की स्थिति में संसाधन बढ़ाने के लिए इकाई के नोडल पदाधिकारी व अस्पताल अधीक्षक को प्रस्ताव भेजने को कहा है, क्योंकि एक अप्रैल से शराबबंदी के बाद मरीजों की तादाद बढ़ सकती है.
आयुक्त ने कहा कि मरीजों की संख्या का आकलन करने के उपरांत जरूरत पड़ी, तो और भी केंद्र खोले जायेंगे.
पुस्तक पढ़ने व गेम खेलने की सुविधा : अस्पताल में इंडोर सेवा केंद्र के आरंभ किये जाने के बाद बनाये गये विशेष कक्ष में भरती मरीजों के लिए पुस्तक पढ़ने, इंडोर गेम खेलने की सुविधा भी दी जाये. यह निर्देश आयुक्त ने संबोधन में दिया. कक्ष में वे योग करेंगे. हालांकि , वार्ड में मरीजों पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. वहीं, टीवी भी उपलब्ध कराया गया है. वातानुकुलित दो वार्डों में दस बेड लगाये गये हैं.
मॉडल सेंटर बनेगा : उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या डॉ शिव कुमार प्रसाद ने कहा कि सूबे में इकाई को मॉडल सेंटर के तौर पर विकसित किया जायेगा. इसके लिए हर संभव सहयोग मिलेगा. इकाई में भरती मरीजों को रेडियोलॉजी व पैथोलॉजी की जांच व भोजन की मुफ्त व्यवस्था की जायेगी.
अतिथियों के स्वागत इकाई के नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार ने किया. संचालन डॉ मुक्तिनाथ सिंह ने किया. अस्पताल अधीक्षक डॉ आंनद प्रसाद सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ. इस मौके पर स्वास्थ विभाग के निदेशक शशि रानी, सिविल सर्जन गिरेंद्र शेखर सिंह मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement