Advertisement
मेहमान बन आयी युवती ने की युवक की हत्या
मसौढ़ी : गौरीचक थाना अंतर्गत बलुआचक गांव में बुधवार की रात घर में मेहमान बन कर आयी महिला मित्र ने युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी और फरार हो गयी. सूचना पर पुलिस गुरुवार की सुबह बलुआचक गांव पहुंची और मृतक सत्येंद्र कुमार(30) के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा . जानकारी के […]
मसौढ़ी : गौरीचक थाना अंतर्गत बलुआचक गांव में बुधवार की रात घर में मेहमान बन कर आयी महिला मित्र ने युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी और फरार हो गयी. सूचना पर पुलिस गुरुवार की सुबह बलुआचक गांव पहुंची और मृतक सत्येंद्र कुमार(30) के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा .
जानकारी के मुताबिक सत्येंद्र कुमार काम के सिलसिले मे कई दिनों तक बाहर ही रहता था. बुधवार की रात वह अपने घर पहुंचा. उसके साथ 22 वर्षीय युवती और एक युवक भी थे.
सत्येंद्र ने परिजनों को उनका परिचय अपने दोस्त के रूप मे कराया. इसके बाद सभी ने रात को खाना खाया और सोने चले गये. सत्येंद्र के अलावा उसके मित्र एक ही कमरे मे सोये. सुबह उसके परिजनो की नींद खुली, तो सत्येंद्र को मरा पाया और उसका बिस्तर खून से लथपथ था. थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों कौन थे, कहां से आये थे, छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement