Advertisement
ज्वेलर्स ने चलाया जन जागृति अभियान
एक्साइज ड्यूटी का कर रहे हैं विरोध पटना : एक्साइज ड्यूटी के विरोध में पाटलिपुत्र सर्राफा संघ से जुड़े ज्वेलर्स ने जन जागृति अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत डाकबंगला चौराहा के समीप हरनिवास पैलेस में कार्यक्रम हुआ, जिस दौरान आम लोगों को सोने के गहने पर एक्साइज ड्यूटी से होने वाली परेशानियों […]
एक्साइज ड्यूटी का कर रहे हैं विरोध
पटना : एक्साइज ड्यूटी के विरोध में पाटलिपुत्र सर्राफा संघ से जुड़े ज्वेलर्स ने जन जागृति अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत डाकबंगला चौराहा के समीप हरनिवास पैलेस में कार्यक्रम हुआ, जिस दौरान आम लोगों को सोने के गहने पर एक्साइज ड्यूटी से होने वाली परेशानियों को अवगत कराया और इससे जुड़े पंपलेट बांटे.
संघ के अध्यक्ष बिनोद कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार शादी-विवाह में बेटियों को गहना देने की भारतीय संस्कृति पर प्रहार कर रही है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों को बढ़ावा देकर लघु उद्योग एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों को बढ़ावा देकर लघु उद्योग एवं हस्तशिल्पकारी को समाप्त कर रही है.
संघ के महासचिव भरत मेहता ने कहा कि सोने के गहने पर एक्साइज ड्यूटी लगाना स्त्री धन पर प्रहार है. उन्होंने लोगों को बताया कि यह लड़ाई सिर्फ सर्राफा व्यवसायियों की ही नहीं बल्कि आम लोगों की भी है. संघ ने इस लड़ाई में आम लोगों से हर स्तर पर सहयोग देने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement