Advertisement
बकाया स्टाइपेंड को लेकर नर्सिंग छात्राओं का हंगामा
पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल परिसर में संचालित नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल की छात्राओं ने गुरुवार को अस्पताल अधीक्षक के कार्यालय में हंगामा मचाया. हंगामे पर उतरी छात्राओं का कहना था कि बीते दो वर्षों से 1500 रुपये प्रति माह मिलनेवाली स्टाइपेंड राशि का भुगतान नहीं हुआ है. बिजली बिल बकाया रहने की […]
पटना सिटी : श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल परिसर में संचालित नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल की छात्राओं ने गुरुवार को अस्पताल अधीक्षक के कार्यालय में हंगामा मचाया. हंगामे पर उतरी छात्राओं का कहना था कि बीते दो वर्षों से 1500 रुपये प्रति माह मिलनेवाली स्टाइपेंड राशि का भुगतान नहीं हुआ है.
बिजली बिल बकाया रहने की वजह से बुधवार को विद्युत विभाग की ओर से छात्रावास व स्कूल की बिजली काट दी गयी. स्कूल में बेड व कुरसी -टेबुल समेत अन्य तरह की समस्याओं का सामना छात्राओं को करना पड़ रहा है. इसी बात से नाराज छात्राओं ने हंगामा किया.
हालांकि, अस्पताल अधीक्षक डॉ मुकेश कुमार के नहीं रहने की स्थिति में आक्रोशित छात्राओं को प्राचार्या अर्चना दत्ता ने समझा कर शांत कराया. प्राचार्या का कहना था कि द्वितीय वर्ष की 96 छात्राओं की स्टाइपेंड राशि बकाया है, जबकि इससे पहले की छात्राओं की भी राशि बकाया है. इसी को लेकर छात्राओं में आक्रोश है. समझा-बुझा कर मामले को शांत कर दिया गया है. इधर, बिजली विभाग ने देर रात छात्रावास की बिजली को जोड़ दिया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement