19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूल भरी आंधी ने रोक दिया विमान का रास्ता, शुक्रवार तक अलर्ट जारी

50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा पटना : उत्तर-पूर्व में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर गुरुवार को बिहार पर भी पड़ा. राजधानी पटना में गुरुवार शाम सात बजे 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चली. इससे पूरा शहर धूलमय हो गया. तेज हवाओं से राजधानी धूल […]

50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा
पटना : उत्तर-पूर्व में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर गुरुवार को बिहार पर भी पड़ा. राजधानी पटना में गुरुवार शाम सात बजे 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चली. इससे पूरा शहर धूलमय हो गया. तेज हवाओं से राजधानी धूल से पट गयी. शहर के अधिकांश इलाकों में उस समय सड़कों पर मौजूद लोग हवा और धूल से बचने की कोशिश करते दिखे.
वहीं, पटना एयरपोर्ट से शाम सात बजे 6ई342 इंडिगो कोलकाता से उड़ान भरने को तैयार थी, लेकिन अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया और तेज हवा चलने लगी. इस कारण से विमान उड़ान नहीं भर पाया और उसे रन वे से लौटा लिया गया. विमान ने दोबारा से डेढ़ घंटे बाद उड़ान भरा. बिगड़े मौसम से इंडिगो के यात्रियों को काफी परेशानी हुई. यह विमान पटना, कोलकत्ता व बैंगलोर तक जाने वाली थी.
शुक्रवार तक अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तर-पूर्व की स्थिति के कारण शुक्रवार तक अलर्ट जारी है. आगे भी तेज हवा के साथ बारिश की आशंका बनी हुई है. सुपौल व समस्तीपुर क्षेत्र को विशेष अलर्ट पर रखा गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर आरके गिरि ने बताया कि उसी क्षेत्र का प्रभाव राजधानी की ओर भी रह-रह कर बढ़ता है. शाम तीन बजे भी उत्तर दिशा से राजधानी की ओर बादल आये, लेकिन थोड़ी देर में छट भी गये. दोबारा शाम सात बजे तेज हवा चलने लगी. इसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा थी. उन्होंने कहा कि बदले मौसम का असर शुक्रवार तक रहेगा और कहीं-कहीं देर रात बारिश भी हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें