21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से 121 नयी दुकानें खुलेंगी

बदलाव : 424 दुकानें हो जायेंगी इतिहास आज रात्रि दस बजे के बाद देशी-विदेशी शराब दुकानों पर लगेगा ताला आज यानी गुरुवार की रात दस बजे के बाद राजधानी की देशी व विदेशी शराब की दुकानों पर ताले लग जायेंगे. राजधानी में कुल 424 लाइसेंसी दुकानें है, जहां देशी व विदेशी शराब बेची जाती है. […]

बदलाव : 424 दुकानें हो जायेंगी इतिहास
आज रात्रि दस बजे के बाद देशी-विदेशी शराब दुकानों पर लगेगा ताला
आज यानी गुरुवार की रात दस बजे के बाद राजधानी की देशी व विदेशी शराब की दुकानों पर ताले लग जायेंगे. राजधानी में कुल 424 लाइसेंसी दुकानें है, जहां देशी व विदेशी शराब बेची जाती है.
राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में शराबबंदी की घोषणा के बाद पटना जिले की ये सभी दुकानें आज रात दस बजे के पहले तक ही अंतिम बार शराब बेच पायेंगी. इसके बाद सभी दुकानें इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह जायेंगी. इसमें 115 खुदरा देशी-मसालेदार शराब की दुकानें, 121 विदेशी शराब की दुकानें, 62 कंपोजिट शराब की दुकानें और 27 देसी शराब निर्माण शालाएं शामिल है.
अब निगम व नगर पर्षद में 121 नयी शराब की दुकानों को लाइसेंस दिया गया है, जहां पर विदेशी शराब मिलेगी. केवल नगर निगम व नगर पर्षद में ही ये विदेशी शराब की दुकानें खुलेंगी. पटना में 30 प्रशासनिक टीमों को आज से सभी पुरानी दुकानों को बंद करने का टास्क दिया गया है, जो पांच हजार कर्मचारियों की मदद से दुकानों को बंद कराएंगे. टीम को तीस गाड़ियों के अलावा तीस ट्रैक्टर भी दिये गये हैं. ये टीमें दुकानों को बंद करते हुए देसी शराब को भी नष्ट करेंगी.
लाइसेंसी विदेशी शराब की दुकानों के रजिस्टर को चेक करते हुए जब्ती सूची बना कर सभी विदेशी शराब को बिहार स्टेट ब्रिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड को सुपुर्द कर दिया जायेगा. देशी व मसालेदार शराब की दुकानों के साथ-साथ विदेशी शराब की 31 मार्च तक लाइसेंसधारी दुकानों को तीन दिनों पहले ही यानी शनिवार से ही पास-परमिट बंद कर दिया गया है. यानी कुल 424 दुकानों को सप्लाइ ही नहीं दी गयी है.
गंगा में गश्ती
अवैध शराब की रोकथाम के लिए प्रशासन ने जमीन से लेकर पानी तक निगरानी शुरू करने की तैयारी कर ली है. जिला प्रशासन पारंपरिक नावों के साथ ही अब एक अप्रैल से चार मोटर बोट से गंगा नदी में निगरानी करेगी. यह इस वजह से किया जा रहा है ताकि न तो सड़क और न ही पानी के रास्ते किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि संभव हो. उत्पाद कार्यालय के कर्मचारी कल यानी नये वित्तीय साल में गंगा में बोट से गश्ती करने निकलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें