Advertisement
पटना सदर में तीसरे दिन 78 नॉमिनेशन
पंचायत चुनाव . नामांकन के दौरान प्रत्यािशयों व समर्थकों में िदखा उत्साह, प्रशासन भी चौकस पंचायत चुनाव के छठे चरण में अब तक 24151 ने दाखिल िकया परचा पटना : पंचायत चुनाव के छठे चरण में पटना सदर प्रखंड में दूसरे दिन की अपेक्षा तीसरे दिन बुधवार को कम उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. तीसरे […]
पंचायत चुनाव . नामांकन के दौरान प्रत्यािशयों व समर्थकों में िदखा उत्साह, प्रशासन भी चौकस
पंचायत चुनाव के छठे चरण में अब तक 24151 ने दाखिल िकया परचा
पटना : पंचायत चुनाव के छठे चरण में पटना सदर प्रखंड में दूसरे दिन की अपेक्षा तीसरे दिन बुधवार को कम उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. तीसरे दिन कुल 78 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया, जबकि दूसरे दिन का आंकड़ा 124 था.
तीसरे दिन इनमें मुखिया पद के लिए नौ उम्मीदवार, पंचायत समिति के लिए आठ, सरपंच के लिए पांच, पंच के लिए 12 और वार्ड मेंबर के लिए सर्वाधिक 44 उम्मीदवारों ने परचे दाखिल किये. सभी अभ्यर्थियों ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष परचे दाखिल किये.
प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दुर्गा दत्त झा ने बताया कि नामांकन कार्य शनिवार तक चलेगा. सभी अभ्यर्थियों को कोई परेशानी नहीं हो , इसके लिए पूरी व्यवस्था की गयी है. पंचायत समिति के आठ पदों में से तीन महिलाएं और पांच पुरुष, नौ मुखिया में एक महिला और आठ पुरुष, पांच सरपंच पद में से एक महिला और चार पुरुष, 12 पंच पदों में से पांच महिलाएं और सात पुरुष के साथ 44 वार्ड सदस्यों में 20 महिलाएं और 24 पुरुषों ने नामांकन दाखिल किया है.
जिला पर्षद सदस्य के लिए नहीं खुल सका है खाता : जिला पर्षद सदस्य के एक सीट के लिए पटना सदर अनुमंडल में तीसरे दिन भी खाता नहीं खुल सका है. सदर अनुमंडलाधिकारी, जो निर्वाची पदाधिकारी हैं, उनके समक्ष एक भी नामांकन नहीं दाखिल किया गया है.
इधर, प्रखंड परिसर में सदर प्रखंड की सभी सात पंचायतों के लिए अलग काउंटर बनाये गये हैं. इसके अलावा पंचायत समिति के लिए एक अलग काउंटर बनाया गया है.
हर काउंटर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी के अलावा कागजात चेक करने के लिए चुनाव कर्मी भी नियुक्त किये गये हैं. वे सभी आवेदनों को चेक कर सहायक निर्वाची पदाधिकारी के पास फारवर्ड कर रहे हैं. इसके बाद सहायक निर्वाची पदाधिकारी नामांकनपत्र को अंतिम तौर पर रीसिव कर रहे थे. प्रखंड परिसर में नामांकन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
छठा चरण: कब क्या होगा?
नामाकंन कब तक : दो अप्रैल
स्क्रूटनी की तारीख: पांच अप्रैल
नाम वापसी की तारीख: सात अप्रैल
चुनाव चिह्न आवंटन: सात अप्रैल
मतदान: 14 मई .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement