Advertisement
दनियावां में 55 उम्मीदवारों ने भरे परचे
दनियावां : पंचायत चुनाव के सातवें चरण में दनियावां प्रखंड में नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को कुल 55 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया. मुखिया पद के लिए नौ, पंचायत समिति पद के लिए 11, सरपंच पद के लिए दो , वार्ड सदस्य के लिए 30 और पंच पद के लिए […]
दनियावां : पंचायत चुनाव के सातवें चरण में दनियावां प्रखंड में नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को कुल 55 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया. मुखिया पद के लिए नौ, पंचायत समिति पद के लिए 11, सरपंच पद के लिए दो , वार्ड सदस्य के लिए 30 और पंच पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. इस बात की जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सीमा कुमारी ने दी.
शाहजहापुर पंचायत से प्रखंड प्रमुख पल्लवी भारती ने मुखिया प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. सिगारियावां पंचायत से रूबी कुमारी , सलारपुर पंचायत से शोभी बिंद, बांकीपुर मछारियावां पंचायत से गीता देवी, खर्भैया पंचायत से पातो देवी ,रामपति देवी और दनियावां पंचायत से दो पुरुष प्रत्याशियों समेत नौ मुखिया उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.
वहीं, पंचायत समिति सदस्य के रूप में बांकीपुर मछारियावां पंचायत से बबिता देवी,रंजू देवी, दनियावां पंचायत से लालती देवी, सलालपुर पंचायत से अजित कुमार,धर्मवीर पासवान और सिगारियावां पंचायत से मंटुस कुमार समेत 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. सरपंच पद पर दो उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा भरा .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement