22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सदर प्रखंड में दूसरे दिन 124 ने किया नामांकन

पटना : पंचायत चुनाव के छठे चरण में पटना सदर, पुनपुन और संपतचक प्रखंडों में नामांकन मंगलवार को भी जारी रहा. दूसरे दिन पटना सदर प्रखंड में कुल 124 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया. इनमें मुखिया पद के लिए 17 उम्मीदवार, पंचायत समिति के लिए 16, सरपंच के लिए नौ, पंच […]

पटना : पंचायत चुनाव के छठे चरण में पटना सदर, पुनपुन और संपतचक प्रखंडों में नामांकन मंगलवार को भी जारी रहा. दूसरे दिन पटना सदर प्रखंड में कुल 124 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया.
इनमें मुखिया पद के लिए 17 उम्मीदवार, पंचायत समिति के लिए 16, सरपंच के लिए नौ, पंच के लिए 19 और वार्ड मेंबर के लिए सर्वाधिक 63 उम्मीदवारों ने परचे दाखिल किये. सभी उम्मीदवारों ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष परचे दाखिल किये.
प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दुर्गा दत्त झा ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की गयी है. नामांकन कार्य शनिवार तक चलेगा. पंचायत समिति के 16 पदों पर तीन महिलाएं और 13 पुरुष, 17 मुखिया में एक महिला और 16 पुरुष, नौ सरपंच पद पर तीन महिलाएं और 6 पुरुष, 19 पंच पद पर 8 महिलाएं और 11 पुरुष और 63 वार्ड सदस्यों में 24 महिलाएं और 39 पुरुषों ने नामांकन दाखिल किया.
हर पंचायत के लिए बना अलग काउंटर : प्रखंड परिसर में प्रखंड के सभी सात पंचायत के लिए अलग काउंटर बनाये गये हैं. इसके अलावा पंचायत समिति के लिए एक अलग काउंटर बनाया गया है. हर काउंटर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी के अलावा कागजात चेक करने के लिए चुनाव कर्मी को भी नियुक्त किये गये हैं. वे सभी आवेदनों को चेक कर सहायक निर्वाची पदाधिकारी के पास फारवर्ड कर रहे हैं. इसके बाद सहायक निर्वाची पदाधिकारी नामांकनपत्र को अंतिम तौर पर रीसिव कर रहे थे.
प्रखंड परिसर में नामांकन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. कई बार लोग अनजाने में नारेबाजी भी करते आये, जिसे नामांकन कार्य में लगे कर्मियों ने समझा- बुझा कर शांत करवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें