पटना : पटना प्रमंडल के चार जिलों के 11 स्कूल-कॉलेजों के अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों की छात्रवृत्ति की राशि अटक गयी है. यह हाल तब है, जब अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग ने 11 स्कूल-कॉलेजों के एससी-एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति मद में 2,61. 894 रुपये स्कूल व कॉलेजों के बैंक अकाउंट में भेज दिया है. सभी स्कूलों के अकाउंट कॉरपोरेशन बैंकों की विभिन्न शाखाओं में हैं.
कॉरपोरेशन बैंक की शाखाओं ने एससी-एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति मद की राशि आरजीटीएस सिस्टम से मुहैया कराने में अपने हाथ खड़े कर दिये हैं. बैंक महाप्रबंधक ने सभी स्कूल व कॉलेजों के प्राचार्यों को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि बैंक के आरजीटीएस सिस्टम में कई स्कूलों के अकाउंट इनवैलिड बताये जा रहे हैं, तो कई का नाम ही मैच नहीं कर रहा. आरजीटीएस सिस्टम में कई स्कूल-कॉलेजों के बैंक अकाउंट क्लोज शो कर रहे हैं.
इसको लेकर एससी-एसटी के छात्रों की छात्रवृत्ति मद की राशि का भुगतान कॉरपोरेशन बैंक ने रोक दिया है. बैंक महाप्रबंधक ने सभी स्कूल-कॉलेजों के प्राचार्यों को आरजीटीएस सिस्टम में अपने बैंक अकाउंट अपडेट कराने को कहा है.
आश्चर्य इस बात को लेकर है कि मोकामा को छोड़, शेष किसी जिला के स्कूल-कॉलेजों ने आरजीटीएस सिस्टम में अपने-अपने बैंक अकाउंट अपडेट कराने की अब तक कोई पहल नहीं की है.
कॉरपोरेशन बैंक के अकाउंट्स में 12 फरवरी को ही छात्रवृत्ति मद की राशि भेज दी गयी है. पटना के एएन कॉलेज, गुरु गोविंद सिंह कॉलेज, केपीएस कॉलेज, बीके इंस्टीट्यूट, टेक्नो आइटीसी, तक्षशिला कॉलेज, बाढ़ के एएनएस कॉलेज, नदौल के एपीबीएनएस कॉलेज , बिक्रम के महंत मधुसूदन कॉलेज, मोकामा का आर्य कन्या स्कूल और मराची के राजकीय उच्च विद्यालय के एससी-एसटी के छात्रों की छात्रवृत्ति का 2,61,849 रुपये का भुगतान नहीं हो पा रहा है.