22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला पेंटिंग से सजेंगे पटना व पाटलिपुत्र स्टेशन

पटना: मिथिला की संस्कृति और वहां की कलाकृति पटना और पाटलिपुत्र स्टेशन के प्लेटफॉर्मों की शोभा बढ़ायेंगी. पटना जंकशन के तीन नंबर प्लेटफॉर्म तक और पाटलिपुत्र जंकशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर मिथिला पेंटिंग से आकृति बनायी जायेगी. इस योजना के माध्यम से दोनों स्टेशनों को नया लुक दिया जायेगा, जिससे लोग बेहतर व शांत […]

पटना: मिथिला की संस्कृति और वहां की कलाकृति पटना और पाटलिपुत्र स्टेशन के प्लेटफॉर्मों की शोभा बढ़ायेंगी. पटना जंकशन के तीन नंबर प्लेटफॉर्म तक और पाटलिपुत्र जंकशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर मिथिला पेंटिंग से आकृति बनायी जायेगी. इस योजना के माध्यम से दोनों स्टेशनों को नया लुक दिया जायेगा, जिससे लोग बेहतर व शांत माहौल की अनुभूति कर सकें.
पूर्व मध्य रेल मिथिला के ही कलाकारों को बुलाकर सभी पेंटिंग को बनवायेगा. अभी भी पटना जंकशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म के कुछ हिस्सों में मधुबनी पेंटिंग देखने को मिलती है, लेकिन अब यह स्टेशन के हर कोने में दिखेगी.
दिखेगी रामायण की झलक : मिथिला पेंटिंग के माध्यम से रामायण की कहानी दिखायी जायेगी. सीता और उनसे जुड़ी जानकारी को भी स्टेशन पर आनेवाले लोग देख पायेंगे. इसको इतना जीवंत बनाने की योजना है कि मानों सामने ही दृश्य साकार हो रहा हो. रेलवे स्टेशन पर आनेवाले लोगों को कभी-कभी काफी देर तक बैठना पड़ता है. ऐसे में यदि उन्हें बेहतर संस्कृति की झलक देखने का मौका मिलेगा, तो उनका समय आसानी से कट जायेगा. मिथिला के बारे में उनकी समझ भी विकसित हो सकेगी.
पेंटिंग में यह भी : पेंटिंग के माध्यम से हिंदू देवी-देवताओं से संबंधित जानकारी भी दी जायेगी. इसमें राम, कृष्ण, शिव, दुर्गा, सरस्वती, सूर्य, चंद्रमा, तुलसी के पौधे आदि की आकृति बनायी जायेगी. पेंटिग में पात्र के बारे में कुछ पंक्तियां भी लिखी जायेंगी, ताकि लोगों को जानकारी मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें