इसके बाद खानकाह में ही सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस मौके पर खानकाह मुनएमिया मीतन घाट के गदद्नशीं सैयद शमीमउद्दीन अहमदन मुएनमी, खानकाह मनेर शरीफ के साथ अन्य खानकाह से लोग आये थे. इधर जायरीनों में महताम आलम, रजी अहमद सिद्धिकी समेत बिहार -झारखंड से आये जायरीन शामिल हुए.
खानकाह के प्रवक्ता रिजवी हुसैन व सैयद फैज अहमद कादरी मुनव्वरी ने बताया कि सोमवार को कुरानखानी, महफिल मिलादु नबी, दस्तारबंदी होगा. जिसमें सैयाद गुलाम फैयाज हुसैन फैयाजी साहिब की दस्तारबंदी होगी. इधर उनके निधन पर मद्य निषेध मंत्री जलील मस्तान, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता एचके वर्मा, सुमन मल्लिक, पूर्व विधायक हरखु झा, संगठन सचिव शारीफ अहमद रंगरेज, वरिष्ठ कांग्रेसी रजी अहमद सिद्धिकी, विनोद सिंह यादव, जफर रंगरेज ने निधन पर दुख जताया है.