28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश की एकता व विकास हमारी प्राथमिकता : भूपेंद्र

पटना: भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक रविवार से 1 पोलो रोड (लालमुनि चौबे सभागार) में शुरू हो गयी. दो दिन के मंथन में पार्टी नेता दल की आगे की रणनीति से से लेकर केंद्र की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने पर रणनीति बनायेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार के प्रभारी भूपेंद्र […]

पटना: भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक रविवार से 1 पोलो रोड (लालमुनि चौबे सभागार) में शुरू हो गयी. दो दिन के मंथन में पार्टी नेता दल की आगे की रणनीति से से लेकर केंद्र की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने पर रणनीति बनायेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव बैठक का उद्घाटन करते हुए कहा कि देश की एकता व विकास हमारी प्राथमिकता है.

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर मोर्चे पर सफल है. नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए यादव ने कहा कि उनकी पार्टी उस कांग्रेस के साथ है जो जीएसटी का विरोध कर रही है.

उनके शासनकाल में बिहार में अपराध चरम पर बढ़ गया है. इसके पहले प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, विपक्ष के नेता प्रेम कुमार, केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, गिरिराज सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी, वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव, संगठन मंत्री नागेंद्र जी आदि ने संयुक्त रुप से बैठक का उद्घाटन दीप जलाकर किया. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार का सात निश्चय राज्य की जनता के साथ छलावा और धोखा है. केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कृषि विकास और कौशल विकास राज्य मंत्री राजीव प्रताप रुढ़ी ने कौशल विकास के क्षेत्र में केंद्र सरकार के कार्यक्रमों की जानकारी दी. बैठक में रविशंकर प्रसाद, सुशील मोदी, रामकृपाल यादव, डा. सीपी ठाकुर. छेदी पासवान, आरके सिंह सहित संजय मयुख आिद थे. विनोद नारायण झा, सुधीर शर्मा. रामनारायण मंडल. संजय टाईगर आदि भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें