19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज मुख्यमंत्री पालीगंज में करेंगे हाइवे का उद्घाटन

डीएम-एसएसपी ने अधिकारियों के साथ किया पालीगंज का दौरा पटना/पालीगंज : रविवार को पालीगंज में शाम साढे चार बजे मुख्य मंत्री नीतीश कुमार पालीगंज में महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. सीएम 442 करोड़ के लागत से बनकर तैयार रानीतालाब से गया के डुमरिया तक बने स्टेट हाईवे 69 रोड को बिहारवासियों को समर्पित करेंगे. यह […]

डीएम-एसएसपी ने अधिकारियों के साथ किया पालीगंज का दौरा
पटना/पालीगंज : रविवार को पालीगंज में शाम साढे चार बजे मुख्य मंत्री नीतीश कुमार पालीगंज में महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. सीएम 442 करोड़ के लागत से बनकर तैयार रानीतालाब से गया के डुमरिया तक बने स्टेट हाईवे 69 रोड को बिहारवासियों को समर्पित करेंगे. यह सड़क रानीताब से पालीगंज, चंढोस भाया किंजर, कुर्था गया होते हुए जाती है. इसकी कुल दूरी 154 किमी है. इस कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. समारोह में बिहार के पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव भी रहेंगे. शनिवार को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल और एसएसपी मनु महाराज पालीगंज पहुंकर तैयारियों का जायजा लिया.
उन्होंने इस दौरान कृषि फॉर्म में बन रहे हैलिपैड की जांच की. उसके बाद मंच का अवलोकन किया. डीएम एसके अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गयी है, सभी स्तर पर उत्कृष्ठ व्यवस्था की गयी है.
समारोह स्थल को लेकर विवाद,डीएम ने कहा, बेवजह उठ रहे सवाल : इधर इस समारोह स्थल को लेकर एक विवाद भी हो गया है. पालीगंज से कई लोगों के द्वारा पटना के संवाददाताओं को फोन आए कि सीएम की जहां सभा हो रही है, वह इलाका ग्रामीण क्षेत्र में है. वहां पंचायत चुनाव हो रहे हैं.
इसके बाद भी प्रशासन ने वहां समारोह स्थल बनवा दिया है. यह आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन है. जब प्रभात खबर ने इस संबंध में डीएम से बात की तो उनका कहना था कि समारोह स्थल नगर निकाय क्षेत्र में है, इस कारण यह आचार संहिता अल्लंघन का कोई मामला ही नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें