Advertisement
पटना में आज निकलेगा माले का प्रतिवाद मार्च
पटना : बेगूसराय जिले के बलिया प्रखंड में महादलित समुदाय से आने वाले दो माले नेताओं क्रमश: महेश राम व रामप्रवेश राम की हत्या के खिलाफ भाकपा–माले ने शनिवार को बेगूसराय बंद का आह्वान किया है. साथ ही इस घटना के खिलाफ कल पूरे राज्य में प्रतिवाद मार्च आयोजित किया जायेगा. उक्त जानकारी शुक्रवार को […]
पटना : बेगूसराय जिले के बलिया प्रखंड में महादलित समुदाय से आने वाले दो माले नेताओं क्रमश: महेश राम व रामप्रवेश राम की हत्या के खिलाफ भाकपा–माले ने शनिवार को बेगूसराय बंद का आह्वान किया है. साथ ही इस घटना के खिलाफ कल पूरे राज्य में प्रतिवाद मार्च आयोजित किया जायेगा.
उक्त जानकारी शुक्रवार को माले के कार्यालय सचिव कुमार परवेज ने दी. उन्होंने बताया कि 21 मार्च की शाम बलिया प्रखंड में इन दोनों नेताओं की हत्या उस वक्त कर दी गयी थी, जब वे शाम छह बजे बलिया बाजार से अपने गांव मकसुदनपुर लौट रहे थे. रास्ते में ही घात लगाये अपराधियों ने गोलियों से उनकी हत्या कर दी. दलितों और माले नेताओं पर लगातार बढ़ते हमले और इस पर नीतीश कुमार की चुप्पी के खिलाफ यह प्रतिवाद दिवस आयोजित करने का फैसला लिया गया है.
बंद व मार्च के जरिए सभी हत्यारों को गिरफ्तार करने, बलिया के डीएसपी रंजन कुमार को बर्खास्त करने, मृतक के परिजन को 10 लाख का मुआभाकपा–माले, बिहारवजा व सरकारी नौकरी देने और महादलितों की सुरक्षा के सवाल को प्रमुखता से उठाया जाएगा. पटना में शनिवार को तीन बजे रेडियो स्टेशन से प्रतिवाद मार्च निकाला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement