23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नो पॉलीथिन प्लीज!

सोमवार से 40 माइक्रोन से कम मोटाई के पॉलीथिन के खिलाफ अभियान पटना : सोमवार से नगर निगम के अधिकारी आपसे कहेंगे, नो पॉलीथिन प्लीज. निगम प्रशासन राजधानी में 40 माइक्रोन से कम मोटाई के पॉलीथिन के खिलाफ सोमवार से अभियान की शुरुआत कर रहा है. अभियान के तहत बाजार और दुकानों में प्रतिबंधित पॉलीथिन […]

सोमवार से 40 माइक्रोन से कम मोटाई के पॉलीथिन के खिलाफ अभियान
पटना : सोमवार से नगर निगम के अधिकारी आपसे कहेंगे, नो पॉलीथिन प्लीज. निगम प्रशासन राजधानी में 40 माइक्रोन से कम मोटाई के पॉलीथिन के खिलाफ सोमवार से अभियान की शुरुआत कर रहा है.
अभियान के तहत बाजार और दुकानों में प्रतिबंधित पॉलीथिन को ढूंढ कर जब्त किया जायेगा. जो लोग ऐसा करते पकड़े जायेंगे, उनपर पर्यावरण संरक्षण एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
नगर आयुक्त जय सिंह ने चारों अंचल नूतन राजधानी, कंकड़बाग, पटना सिटी और बांकीपुर में सोमवार से अभियान चलाने का निर्देश दिया है. सभी कार्यपालक पदाधिकारी 40 माइक्रोन से कम मोटाई की प्लास्टिक के रोकथाम के लिए अपने क्षेत्र की दुकानों, प्रतिष्ठानों और अन्य संस्थाओं में छापेमारी करेंगे. पकड़े जाने पर सभी सामानों की जब्ती सूची बना कर संंबंधित थाने में एफआइआर दर्ज करायी जायेगी.
पर्यावरण को पहुंच रहा है नुकसान : 40 माइक्रोन से कम मोटाई के पॉलीथिन निर्माण, भंडारण, वितरण और बिक्री के कारण आमलोगों के स्वास्थ्य व पर्यावरण पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है. नगर निगम को भी इससे काफी परेशानी होती है. पतले पॉलीथिन के कारण कचरा ज्यादा जमा होता है. साथ ही पॉलीथिन से नालियां भी जाम होती हैं. बरसात में जलजमाव होने के पीछे सबसे बड़ा कारण यही होता है.
एफआइआर भी दर्ज
40 माइक्रोन से कम मोटाई के पॉलीथिन के प्रयोग के कारण काफी परेशानी हो रही है. चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे इस संबंध में 20 मार्च से अपने क्षेत्र में अभियान चलायेंगे. इस अभियान के दौरान वे सामान को जब्त करने के साथ संबंधित लोगों पर एफआइआर भी दर्ज करायेंगे.
-जय सिंह, नगर आयुक्तपटना नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें