Advertisement
बाढ़ में पूर्व सरपंच की गोली मार हत्या
बाढ़ : होली का रंग उस समय बदरंग हो गया जब गुरुवार की शाम को बाढ़ थाने के डुमरिया गांव में पूर्व सरपंच नरेंद्र कुमार उर्फ लाला यादव को अपराधियों ने घेर कर सरेआम वाहन से नीचे उतार कर ताबतोड़ गोलियां चला कर मौत के घाट उतार दिया. पूर्व सरपंच ने मौके पर ही दम […]
बाढ़ : होली का रंग उस समय बदरंग हो गया जब गुरुवार की शाम को बाढ़ थाने के डुमरिया गांव में पूर्व सरपंच नरेंद्र कुमार उर्फ लाला यादव को अपराधियों ने घेर कर सरेआम वाहन से नीचे उतार कर ताबतोड़ गोलियां चला कर मौत के घाट उतार दिया. पूर्व सरपंच ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी.
जानकारी के अनुसार पैक्स अध्यक्ष लालटुस यादव के डुमरिया गांव स्थित घर पर होली के मौके पर गुलाल लगाने सकसोहरा थाने के लक्ष्मीपुर गांव निवासी पूर्व सरपंच नरेंद्र कुमार अपने भाई नागेंद्र के साथ गुरुवार की शाम को करीब छह बजे पहुंचे थे. इसी दौरान देवा यादव के घर के सामने कुछ लोगों ने पूर्व सरपंच की मार्शल गाड़ी को जबरन रोक दिया. इसके बाद करीब नौ लोग अचानक आ धमके और गाड़ी से पूर्व सरपंच नरेंद्र कुमार को नीचे उतार लिया. इसके बाद हमलावरों ने लगातार छह गोलियां नरेंद्र के सीने में उतार दीं.
पूर्व सरपंच ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. परिजनों ने बताया कि पंचायत चुनाव में नरेंद्र पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी के रूप में नामांकन करनेवाले थे. इसी पद के लिए डुमरिया का ललिंद्र यादव भी दावेदार था. इसी को लेकर साजिश के तहत नरेंद्र को रास्ते से हटा दिया गया है. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में डुमरिया गांव की नाकेबंदी की गयी. इस दौरान एक हमलावर भैरो यादव को गिरफ्तार किया गया है. घटनास्थल पर पुलिस को चार खोखा मिला है. इस मामले में मृतक के भाई नागेंद्र कुमार के बयान पर ललिंद्र यादव सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या का एफआइआर दर्ज किया गया है.
सभी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने पूरी रात डुमरिया एवं आसपास के गांवो में छापेमारी की . मृतक के शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में एसडीएम सुब्रत कुमार के आदेश पर गुरुवार की देर रात को करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. बहरहाल दो पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement