Advertisement
सरकार ने 11 योजनाओं में 579 करोड़ रुपये की कटौती की : डा प्रेम
पटना़ : बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने 11 योजनाओं में पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा 579.95 करोड़ रुपये कम आवंटित किया है. इससे क्या शिक्षा विभाग की योजनाएं प्रभावित होंगी. उन्होंने कहा है कि पिछले साल इन 11 योजनाओं पर सरकार ने […]
पटना़ : बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने 11 योजनाओं में पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा 579.95 करोड़ रुपये कम आवंटित किया है. इससे क्या शिक्षा विभाग की योजनाएं प्रभावित होंगी. उन्होंने कहा है कि पिछले साल इन 11 योजनाओं पर सरकार ने 1248.95 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था.
इस बार मात्र 669 करोड़ रुपये का ही बजट प्रावधान किया गया है. डाॅ कुमार ने कहा कि शिक्षा ऐसे विभाग में सरकार ने इतनी बड़ी कटौती क्यों की है? इसमें मुख्यमंत्री पोशाक योजना, बालिका पोषाक योजना, परिभ्रमण योजना, जूनियर स्पोर्ट मीट, प्लस टू स्कूलों की स्थापना, साइकिल योजना सहित 11 महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं.
उन्होंने कहा है कि कटौती के कारण पोशाक योजना में 400 करोड़ से घटाकर 300 करोड़ रुपये कर दिया गया है. इसी तरह बालिका पोशाक योजना में 200 करोड़ से घटकार 100 करोड़ रुपये किया गया है. प्लस टू स्कूल की स्थापना के लिए पिछली बार 251 करोड़ थी, इस बार मात्र 25 करोड़ रुपये दिये गये, इस योजना में भी 226 करोड़ रुपये कम कर दिया गया है.
बालक साइकिल योजना के तहत पिछली बार 241 करोड़ दिये गये, जब कि इस बार 141 करोड़ रुपये कम दी गयी. बालिका साइकिल योजना में पिछली बार 240 करोड़ मिले, जबकि इस बार 140 करोड़ रुपये कम यानी 100 करोड़ रुपये ही दिये गये. शताब्दी बालिका पोशाक योजना में 199 करोड से घटाकर 100 करोड़ किये गये हैं. इसका विभाग की कई योजनाओं पर बुरा असर पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement