Advertisement
50 बेडों के आयुष अस्पताल की केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
पटना : केंद्र सरकार ने बिहार में 50 बेड के आयुष अस्पताल निर्माण की मंजूरी दे दी है. इसके निर्माण पर 10 करोड़ खर्च होंगे, जबकि इसके संचालित कराने के लिए ड़ेढ़ करोड़ रुपये मिलेंगे. बिहार सरकार द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने सहमति दी है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पटना सिटी […]
पटना : केंद्र सरकार ने बिहार में 50 बेड के आयुष अस्पताल निर्माण की मंजूरी दे दी है. इसके निर्माण पर 10 करोड़ खर्च होंगे, जबकि इसके संचालित कराने के लिए ड़ेढ़ करोड़ रुपये मिलेंगे. बिहार सरकार द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने सहमति दी है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पटना सिटी के नवाब मंजिल स्थित यूनानी रिसर्च सेंटर का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया है.
स्वास्थ्य निदेशालय के आयुष के निदेशक डाॅ श्याम सुंदर ने बताया कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से 50 बेड के आयुष अस्पताल के लिए एक्शन प्लान मांगा था. एक्शन प्लान केंद्र सरकार को भेजा गया था. केंद्र सरकार ने राज्य के परामर्श से 50 बेड के आयुष अस्पताल की स्वीकृति दी है.
उन्होंने बताया कि यह केंद्र प्रायोजित योजना है, जिसमें केंद्र व राज्य सरकार का 60:40 का योगदान होगा. यह सेंटर पटना सिटी के नवाब मंजिल में पूर्व संचालित हो रहे यूनानी रिसर्च सेंटर में स्थापित किया जायेगा. आयुष अस्पताल में आयुर्वेदिक के साथ यूनानी सिस्टम से मरीजों का इलाज की व्यवस्था होगी.
उन्होंने बताया कि पहली किस्त के रूप में केंद्र सरकार ने अस्पताल निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है. आयुष निदेशक ने बताया कि इसके अलावा केंद्र सरकार ने राज्य में आयुष के विकास के लिए 34 करोड़ की योजनाओं की भी स्वीकृति दी है. इसके तहत राज्य के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दी जा रही आयुष सेवाओं को मजबूत किया जायेगा. आतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष की दवाएं उपलब्ध करायी जायेगी.
राज्य में 10 आयुष अस्पताल हैं, जिनका अपग्रेडेशन किया जायेगा. साथ ही राज्य के 26 जिला संयुक्त औषधालयों के अपग्रेडेशन का काम होगा. आयुष की टेलीमेडिसिन को चालू करने के लिए भी केंद्र सरकार से आवंटन मिला है. राज्य के यूनानी अस्पताल को भी अपग्रेड करने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement