Advertisement
दलितों–गरीबों की बढ़ती दावेदारी से बौखला गयी हैं सामंती ताकतें : माले
पटना : दलितों–गरीबों की बढ़ती राजनीतिक दावेदारी से सामंती ताकतें फिर से बौखला गयी हैं. 21 मार्च की शाम बेगूसराय के बलिया प्रखंड में माले के दो नेताओं क्रमश: महेश राम व रामप्रवेश राम की भाजपा संरक्षित अपराधियों द्वारा की गयी जघन्य हत्या उसी का नमूना है. इसी बौखलाहट में इन दोनों नेताओं की हत्या […]
पटना : दलितों–गरीबों की बढ़ती राजनीतिक दावेदारी से सामंती ताकतें फिर से बौखला गयी हैं. 21 मार्च की शाम बेगूसराय के बलिया प्रखंड में माले के दो नेताओं क्रमश: महेश राम व रामप्रवेश राम की भाजपा संरक्षित अपराधियों द्वारा की गयी जघन्य हत्या उसी का नमूना है.
इसी बौखलाहट में इन दोनों नेताओं की हत्या की गयी है़ बेगूसराय में माले के दो नेताओं की हत्या को ले कर भाजपा पर उक्त आरोप मंगलवार को माले के राज्य सचिव कुणाल और पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद ने लगाया है. दोनों नेताओं ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सामंती–अपराधियों पर लगाम नहीं कसने के कारण ही इन ताकतों का मनोबल लगातार बढ़ा है.
अभी हाल में भोजपुर में राजेन्द्र महतो व सिवान में संजय चौरसिया की बर्बर तरीके से हत्या कर दी गयी थी. नवादा जिले के अकबरपुर के कझिया गांव में 60 दलित बस्तियों में आग लगा दी गयी, लेकिन ‘न्याय के साथ विकास’ का नारा लगाने वाली सरकार आंदोलनकारियों के हत्यारों को गिरफ्तार कर दंडित करने में पूरी तरह अक्षम साबित हुई है.
भाजपा से लड़ने का नीतीश कुमार जितना दिखावा कर लें, हकीकत यह है कि भाजपा संरक्षित अपराधियों के सामने उन्होंनेे घुटने टेक दिये हैं.
उन्होंने कहा है कि दोनों नेताओं ने हाल के दिनों में अपने गांव में भूमि आंदोलन का नेतृत्व किया था. 1980–81 में गांव के तकरीबन 134 परिवारों को 120 एकड़ 68 डिसमिल जमीन का पर्चा मिला था.
नवंबर 2015 में पहले जिलाधिकारी और फिर हाईकोर्ट से 100 एकड़ जमीन पर गरीबों की जीत हुई. लोग उसपर खेती करने लगे और शेष 20 एकड़ का संघर्ष जारी था. उससे ही सामंती ताकतें खार खाई बैठी थी.
घटना की जांच के लिए माले ने विधायक सुदामा प्रसाद, खेग्रामस नेता गोपाल रविदास और किसान सभा के नेता उमेश सिंह को वहां भेजा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement