23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों के वेतन के लिए ‍1137 करोड़ मंजूर

पटना : राज्य के 2.84 लाख प्रारंभिक शिक्षकों के चार माह (दिसंबर,2015 से मार्च, 2016 तक) के बकाया वेतन के भुगतान का रास्ता साफ हो गया है. सोमवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में इसके लिए 1137 करोड़ रुपये मंजूर किये गये. यह राशि सर्व शिक्षा अभियान मद से मिलनेवाली राशि की प्रत्याशा में राज्य […]

पटना : राज्य के 2.84 लाख प्रारंभिक शिक्षकों के चार माह (दिसंबर,2015 से मार्च, 2016 तक) के बकाया वेतन के भुगतान का रास्ता साफ हो गया है. सोमवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में इसके लिए 1137 करोड़ रुपये मंजूर किये गये.
यह राशि सर्व शिक्षा अभियान मद से मिलनेवाली राशि की प्रत्याशा में राज्य सरकार ने स्वीकृत की है. इस निर्णय से प्रारंभिक शिक्षकों के बकाया वेतन के भुगतान के लिए विधानमंडल सत्र में चल रहे हंगामे पर विराम लग जायेगा.
िशक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा िक शिक्षकों को अब नियमित रूप से वेतन मिलेगा. दो या तीन माह की देरी नहीं होगी. केंद्र से राशि समय पर मिले या नहीं, राज्य सरकार अपने बजट से राशि खर्च करेगी. उन्होंने बताया कि केंद्र से अब तक सर्वशिक्षा अभियान के 1916.72 करोड़ रुपये नहीं मिले हैं. राज्य सरकार फिलहाल अपने मद से राशि जारी कर रही है. शिक्षकों को इसी महीने वेतन दे दिये जाने की उम्मीद है. उन्होंने राशि जारी करने के लिए अपनी व नियोजित शिक्षकों की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया.
29 एजेंडों को मंजूरी
फारबीसगंज गोलीकांड की एक्शन टेकेन रिपोर्ट मंजूर, विधानमंडल के चालू सत्र में होगा पेश
पशुपालन विभाग में संविदा पर कार्यरत वेटनरी डॉक्टर और योजना विभाग के 300 इंजीनियरों को एक साल का सेवा विस्तार
फाइलेरिया कर्मचारी सेवा शर्त नियमावली, 2016 मंजूरी
सरपंचों के बकाया मानदेय के भुगतान के लिए राशि मंजूर
मीठापुर में कृषि यंत्रों के डेमो लैब, राजेंद्र कृषि विवि व बिहार सबौर कृषि विवि, भागलपुर में कृषि यंत्रों की जांच का केंद्र व राजेंद्र कृषि विवि में मुरगी पालन केंद्र की स्थापना के लिए 23.25 करोड़
आज खुलेगी स्पेशल ट्रेजरी
पटना : कैबिनेट से राशि मंजूर होने के बाद प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए मंगलवार को बिहार दिवस के दिन शिक्षा विभाग के साथ-साथ ट्रेजरी को विशेष रूप से खोला जा रहा है. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने बताया, मंगलवार को जिलों में शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों को खुला रखने का निर्देश दिया गया है. सरकार की ओर से बैंकों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें