Advertisement
वन बंधु परिषद का सातवां वार्षिकोत्सव 27 मार्च को
पटना : वन बंधु परिषद का सातवां वार्षिकोत्सव 27 मार्च को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स में मनाया जायेगा. वनबंधु परिषद के संरक्षक विनोद कृष्ण कानोडिया व पटना चैप्टर के अध्यक्ष राधेश्याम बंसल ने प्रेस वार्ता में बताया कि वार्षिकोत्सव का उद्घाटन महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव आचार्य किशोर कुणाल करेंगे. इस मौके पर पटना एम्स […]
पटना : वन बंधु परिषद का सातवां वार्षिकोत्सव 27 मार्च को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स में मनाया जायेगा. वनबंधु परिषद के संरक्षक विनोद कृष्ण कानोडिया व पटना चैप्टर के अध्यक्ष राधेश्याम बंसल ने प्रेस वार्ता में बताया कि वार्षिकोत्सव का उद्घाटन महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव आचार्य किशोर कुणाल करेंगे.
इस मौके पर पटना एम्स के निदेशक डाॅ जीके सिंह मुख्य अतिथि होंगे. कानोडिया ने बताया कि वनबंधु परिषद बिहार में एकल विद्यालय अभियान के तहत कुल 3300 विद्यालय का संचालन कर रहा है.
इन विद्यालयों के माध्यम से समाज के उपेक्षित वर्ग के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा मुहैया करायी जा रही है. वार्षिकोत्सव में संगठन की भविष्य की रूपरेखा पर भी चर्चा होगी. मौके पर लक्ष्मी निवास पोद्दार, उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार मगनदेव नारायण सिंह, डाॅ शशि मोहनका, संजय भरतिया व डॉ एमपी जैन भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement