22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से मूल्यांकन शुरू

इंटर परीक्षा. लगाये गये 22 हजार एग्जामिनर कदाचारमुक्त इंटर परीक्षा के बाद अब मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. किसी भी तरह की धांधली को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किये गये हैं. पटना : इंटर का मूल्यांकन शनिवार से शुरू होगा. मूल्यांकन को लेकर प्रदेश भर में 75 केंद्र बनाये गये […]

इंटर परीक्षा. लगाये गये 22 हजार एग्जामिनर
कदाचारमुक्त इंटर परीक्षा के बाद अब मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. किसी भी तरह की धांधली को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किये गये हैं.
पटना : इंटर का मूल्यांकन शनिवार से शुरू होगा. मूल्यांकन को लेकर प्रदेश भर में 75 केंद्र बनाये गये है. मूल्यांकन के लिए 22 हजार एग्जामिनरों को लगाया गया है. हर विषय के लिए अलग-अलग एग्जामिनर रखे गये हैं. पांच अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य समाप्त कर लेना है. सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मूल्यांकन का कार्य चलेगा. इस बार रविवार को भी मूल्यांकन का काम होना है.
पुख्ता इंतजाम : मूल्यांकन के दौरान एग्जामिनर के मोबाइल इस्तेमाल पर पाबंदी लगायी गयी है. इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से हर मूल्यांकन केंद्र पर जैमर लगाये जायेंगे. अधिकांश केंद्रों पर दस कमरों की निगरानी में मूल्यांकन कार्य चलेगा. ये सभी कमरे जैमर के क्षेत्र में होंगे. इससे मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले एग्जामिनर तुरंत पकड़ में आ जायेंगे.
आज करना है ज्वाइन
एग्जामिनर को ज्वाइन करने के लिए विशेष निर्देश दिये गये हैं. समिति के अनुसार सभी एग्जामिनर 19 मार्च को ज्वाइन करेंगे.
अगर किसी कारण से इस दिन ज्वाइन नहीं किया तो कारण बताने के साथ 20 मार्च को हर हाल में ज्वाइन कर लेना है. इसके बाद किसी एग्जामिनर को ज्वाइन नहीं करने दिया जायेगा. ज्वाइन नहीं करने वाले शिक्षकों की लिस्ट शिक्षा विभाग को भेजी जायेगी. हर दिन प्रत्येक एग्जामिनर को 40 उत्तर पुस्तिका की जांचकरनी है.
एग्जामिनर द्वारा जांची गयी उत्तर पुस्तिका को स्क्रूटनाइजर फिर से जांचेंगे. मूल्यांकन के तमाम केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. कैमरे की मॉनीटरिंग हर जिले के जिलाधिकारी खुद करेंगे. समिति के अध्यक्ष प्रो लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि इस बार इंटर मूल्यांकन जिलाधिकारी के नेतृत्व में किया जा रहा है. जिलाधिकारी की ओर से एक ऑफिसर केंद्र पर तैनात होगा.
होली पर तीन दिन बंद रहेगा इंटर काउंसिल : बिहार दिवस और होली को लेकर इंटर काउंसिल को केवल तीन 22 से 24 मार्च तक बंदरखा जायेगा.
पटना : कदाचारमुक्त माहौल में मैट्रिक की परीक्षा समाप्त हो गयी. 11 से 18 मार्च तक चली इस परीक्षा में कुल 1142 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. इसमें नकल करते हुए कुल 752 परीक्षार्थी निष्कासित हुए तो वहीं 390 दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई पकड़े गये. चोरी नहीं होने के डर से इस बार मैट्रिक परीक्षा का फाॅर्म भरने के बावजूद 77 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. इस बार हर साल की अपेक्षा सबसे अधिक मुन्ना भाई पकड़े गये हैं.
अंतिम दिन दो निष्कासित
मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन शुक्रवार को एच्छिक विषय की परीक्षा थी. लगभग पांच लाख परीक्षार्थी शुक्रवार की परीक्षा में शामिल हुए. पहली पाली में दो परीक्षार्थी नालंदा जिला से निष्कासित किये गये. अंतिम दिन एक भी मुन्ना भाई नहीं पकड़ा गया.
पांच अप्रैल से मूल्यांकन
मैट्रिक का मूल्यांकन पांच अप्रैल से शुरू होगा. इसमें लगभग 30 हजार एग्जामिनर लगाये जायेंगे. हेड एग्जामिनर की बैठक भी अप्रैल के पहले सप्ताह में होगी. मूल्यांकन के लिए 92 केंद्र बनाये गये हैं. सभी केंद्रों पर जैमर व सीसीटीवी कैमरे होंगे.
20 से 25 मई के बीच आ जायेगा रिजल्ट
मैट्रिक का रिजल्ट इस बार 20 से 25 मई के बीच निकाल दिया जायेगा. समिति से मिली जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल तक मूल्यांकन चलेगा. इसके बाद रिजल्ट तैयार करने में लगभग 25 दिन का समय लगता है. 15 मई तक रिजल्ट तैयार हो जाने की संभावना है.
इसके बाद कभी भी रिजल्ट निकाल दिया जायेगा.स्कूलों को मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा के प्राप्तांक 25 मार्च से 31 मार्च के बीच जिला शिक्षा कार्यालय में भेज देना है. विज्ञान विषय के लिए विद्यालय स्तर पर प्रायोगिक परीक्षा के प्राप्तांक को 25 मार्च तक भेज देना है. वहीं 31 मार्च तक सामाजिक विज्ञान के प्रोजेक्ट वर्क के प्राप्तांक को भेजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें