Advertisement
पथ निर्माण में गुणवत्ता से समझौता नहीं : तेजस्वी
पटना : बिहटा में बने बिटुमिन इमल्सन की राज्य सरकार द्वारा खरीद नहीं होने पर विधान परिषद में विपक्षी भाजपा सदस्यों ने हंगामा किया. भाजपा सदस्यों ने कहा कि राज्य में स्थापित उद्योग से सरकार को खरीद करनी चाहिए. विपक्षी सदस्यों के प्रश्नों के जवाब में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि पथ […]
पटना : बिहटा में बने बिटुमिन इमल्सन की राज्य सरकार द्वारा खरीद नहीं होने पर विधान परिषद में विपक्षी भाजपा सदस्यों ने हंगामा किया. भाजपा सदस्यों ने कहा कि राज्य में स्थापित उद्योग से सरकार को खरीद करनी चाहिए.
विपक्षी सदस्यों के प्रश्नों के जवाब में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि पथ निर्माण सामग्री की खरीद में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. वे विधान परिषद की पहली पाली में भाजपा के कृष्ण कुमार सिंह के ध्यानाकर्षण का जवाब दे रहे थे. श्री सिंह ने कहा कि बिहटा के डेहरी गांव में पटना के एक युवक द्वारा पथ निर्माण से संबंधित केमिकल बिटुमिन इमलसन के निर्माण के लिए दस करोड़ रुपये की लागत से पेट्रोकेमिकल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की स्थापना की.
इसमें पांच जनवरी 2016 से अब तक एक करोड़ का उत्पादन भी शुरू किया जा चुका है. इसके प्रोडक्ट को राज्य सरकार ने पास भी कर दिया है, लेकिन पथ निर्माण के लिए इसके प्रोडक्ट की सरकार खरीद नहीं कर रही है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में दूसरे राज्यों से पता किया जा रहा है कि पथ निर्माण के लिए कितना उपयोगी है.
इसके बाद ही खरीद पर विचार किया जायेगा. राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए खरीद संबंधी पूरक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि राजय सरकार ने इस कंपनी को न ही प्रोडक्ट बनाने का निर्देश दिया था न ही प्रोडक्ट खरीदने का आश्वासन दिया था. श्री यादव ने कहा कि यदि सरकार इस कंपनी के प्रोडक्ट से सड़क निर्माण कराये तो कल विपक्ष के ही लोग इस मामले पर प्रश्न चिह्न खड़ा करेंगे.
सदन में विरोधी दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जब सरकार प्रोडक्ट बनाने की अनुमति दिया तो कंपनी के प्रोडक्ट की खरीद भी करनी चाहिए. आखिर उद्योग विभाग ने उत्पादन की अनुमति क्यों दी थी?
उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि प्रावधान के अनुसार राज्य के उद्योग से सही मानक के उत्पादन का 15 प्रतिशत की खरीद करनी है. इस मामले में पथ निर्माण विभाग और उद्योग विभाग मिलकर उचित निर्णय लेगी. इसके पूर्व नौगछिया में कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा के मौसेरे भाई की हत्या को पंचायत चुनाव में रंजीश के कारण हत्या बताते हुए भाजपा के रजनीश कुमार ने कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया.
उन्होंने कहा कि मंगलवार को विपक्ष द्वारा उठाये मामले को सरकार गंभीरता से लेती तो यह हत्या नहीं होती. भाजपा के सभी सदस्य अपने सीट पर खड़ा होकर सभापति से कार्य स्थगन प्रस्ताव स्वीकार करने की मांग करने लगे.
श्री कुमार ने कहा कि आज सदन के सभी कार्य को स्थगित कर पंचायत चुनाव के मद्देनजर हो रही हत्याओं पर सरकार जवाब दे. सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कार्य संचालन नियामवली के आधार पर कार्यस्थगन प्रस्ताव अस्वीकृत कर दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर 18 मार्च को सरकार का वक्तव्य होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement