Advertisement
नशाखुरानी पर अंकुश लगाने को बल तैनात
पटना : होली के पर्व को लेकर परदेस से बिहार लौटने वालों की संख्या में काफी इजाफा हो जाता है और नशाखुरानी गिरोह भी सक्रिय हो जाते हैं. इस पर अंकुश लगाने के लिए रेल पुलिस के जवान दिल्ली, मुंबई से लेकर पटना तक तैनात कर दिये गये हैं. इसके लिए बनायी गयी टीम दिल्ली, […]
पटना : होली के पर्व को लेकर परदेस से बिहार लौटने वालों की संख्या में काफी इजाफा हो जाता है और नशाखुरानी गिरोह भी सक्रिय हो जाते हैं. इस पर अंकुश लगाने के लिए रेल पुलिस के जवान दिल्ली, मुंबई से लेकर पटना तक तैनात कर दिये गये हैं.
इसके लिए बनायी गयी टीम दिल्ली, मुंबई व मुगलसराय के लिए बुधवार को रवाना हो गयी. पटना जंकशन पर रेल एसपी पी एन मिश्रा ने सभी टीम के सदस्यों को उनके काम बताया. दिल्ली के लिए आठ, मुगलसराय-पटना के लिए चार और मुंबई के सीएसटी से खुलने वाली ट्रेनों के लिए चार टीम का गठन किया गया है. एक टीम में एक पदाधिकारी व चार जवान हैं. दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन में यह टीम कानपूर तक आयेगी और फिर वापस आयेगी.
प्रसाद खिला कर शिकार बनाना गिरोह का है पूराना फंडा : नशाखुरानी गिरोह द्वारा भगवान का प्रसाद बता कर खिला कर शिकार बनाने का फंडा काफी पूराना है. इसखाने के बाद बेहोश होने पर गिरोह के सदस्य सारा सामान लेकर ट्रेन से उतर जाते है. इसके अलावा यह गिरोह सहयात्री, कुली, वेंडर, युवती, दुकानदार, बीमार आदि बन कर भी यात्रियों को निशाना बनाते हैं.
होली में खुले रहेंगे सभी टिकट काउंटर
पटना. होली में 22 से 24 तक जानेवाले यात्रियों को स्टेशन पर टिकट कटाने में परेशानी नहीं हो, इसको लेकर रेलवे ने सभी काउंटर को खोलने का निर्देश दिया है. पटना जंकशन, राजेंद्रनगर व पाटलिपुत्र स्टेशन से अधिकांश लोग अपने घर जायेंगे.
इस कारण से इन स्टेशनों पर सबसे अधिक निगरानी रहेगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद रजक ने कहा कि होली में यात्रियों को घर पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हो, इसको लेकर रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है.
बदले मार्ग से चलेगी वैशाली सुपरफास्ट
पटना : गाड़ी संख्या 12553 व 12554 बरौनी-नयी दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट का परिचालन अब पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंकशन के स्थान पर उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन के रास्ते चलेगी.
नयी दिल्ली एवं बरौनी से 24 मार्च से खुलनेवाली वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन लखनऊ जंकशन के स्थान पर लखनऊ स्टेशन के रास्ते चलेगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 24 मार्च के प्रभाव से गाड़ी संख्या 12553 वैशाली सुपरफास्ट 10 बजे पहुंच कर 10:25 बजे तथा गाड़ी संख्या 12554 वैशाली सुपरफास्ट 3:45 बजे पहुंच कर 4:05 बजे लखनऊ से खुलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement