19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा बिक्री पर 1200 करोड़ का घाटा, 90 दिनों का मांगा समय

पटना : 337 प्रकार की दवाओं की बिक्री पर रोक लगा कर केंद्र सरकार ने दवा व्यवसायियों के साथ सौतेला व्यवहार किया है. इससे दवा व्यापारियों को अब कारोबार करने में परेशानी हो रही है. यह कहना है बिहार केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पीके सिंह का. दवाओं पर लगायी गयी रोक का […]

पटना : 337 प्रकार की दवाओं की बिक्री पर रोक लगा कर केंद्र सरकार ने दवा व्यवसायियों के साथ सौतेला व्यवहार किया है. इससे दवा व्यापारियों को अब कारोबार करने में परेशानी हो रही है.
यह कहना है बिहार केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पीके सिंह का. दवाओं पर लगायी गयी रोक का विरोध करते हुए उन्होेंने कहा कि सरकार उन दवाओं की बिक्री पर रोक लगा रही है, जो विगत 25 साल से मार्केट में सप्लाई हो रही है, जबकि इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं है. पीके सिंह ने कहा कि दवा की बिक्री पर रोक लगने से बिहार के व्यापारियों को 1200 करोड़ रुपये का घाटा होगा.
उन्होंने केंद्र सरकार और बिहार सरकार के औषधि विभाग को पत्र लिख कर 90 दिनों का समय मांगा है.
सचिव संतोष कुमार ने कहा कि अगर सरकार 90 दिनों का समय मिल जाता है, तो जो दवाएं दुकानों व गोदाम में रखी है उसे आसानी से हटाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर समय मिल जायेगा तो व्यपारियों के कारोबार पर किसी तरह का प्रभाव भी नहीं पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें