22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी व धनरूआ में 845 ने भरे परचे

पंचायत चुनाव . नामांकन के चौथे िदन उमड़ी प्रत्यािशयों व समर्थकों की भीड़ मसौढ़ी : नामांकन के चौथे दिन बुधवार को मसौढ़ी व धनरूआ के जिला पर्षद के लिए दस प्रत्याशियों ने अनुमंडल कार्यालय में अपने परचे भरे. मसौढ़ी प्रखंड के जिला परिषद मसौढ़ी उत्तरी (भाग-19) से विश्वमोहन सिंह, मसौढ़ी दक्षिणी (भाग-21) नीतू सिंह , […]

पंचायत चुनाव . नामांकन के चौथे िदन उमड़ी प्रत्यािशयों व समर्थकों की भीड़
मसौढ़ी : नामांकन के चौथे दिन बुधवार को मसौढ़ी व धनरूआ के जिला पर्षद के लिए दस प्रत्याशियों ने अनुमंडल कार्यालय में अपने परचे भरे.
मसौढ़ी प्रखंड के जिला परिषद मसौढ़ी उत्तरी (भाग-19) से विश्वमोहन सिंह, मसौढ़ी दक्षिणी (भाग-21) नीतू सिंह ,
माधुरी देवी , किरण कुमारी , धनरूआ उत्तरी (भाग-22) से सुविस्ता सिन्हा, धनरूआ पश्चिमी दक्षिणी (भाग-23) से संगीता देवी , धनरूआ दक्षिणी पूर्वी (भाग-24) से रूपा देवी , रीता देवी , रूपा देवी -2 व किरण प्रकाश ने परचे भरे. धर, मसौढ़ी प्रखंड के विभिन्न पदों के लिए कुल 366 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी ठोंकी. इनमें मुखिया के लिए 66,पंचायत समिति के लिए 51,सरपंच के लिए 27,ग्राम कचहरी पंच के लिए 60 व ग्राम पंचायत सदस्य (वार्ड) के लिए 162 उम्मीदवारों ने परचे भरे.इधर, धनरूआ प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए कुल 479 प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन किया. इनमें मुखिया केलिए 91,पंचायत समिति के लिए 75,सरपंच के लिए 31,ग्राम कचहरी पंच के लिए 82 व ग्राम पंचायत सदस्य (वार्ड सदस्य) के लिए 200 प्रत्याशी शामिल हैं.
तीसरे चरण में 80821 ने किया नोमिनेशन
पटना . तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए कुल 80 हजार 821 ने नोमिनेशन किया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने अंतिम रूप से नोमिनेशन करने वालों की संख्या जारी कर बताया है जो इस प्रकार है.
पद का नाम महिला अन्य कुल
जिला परिषद 216 137 353
पंचायत समिति 1204 1014 2218
मुखिया 1388 1309 2677
सरपंच 689 681 1370
ग्राम पंचायत सदस्य 5166 4358 9524
ग्राम कचहरी पंच 4063 2811 6874
कुल 42303 38518 80821
धनरूआ प्रखंड के उम्मीदवारों की सूची
मोरियावां, मुखिया, युगेश्वर प्रसाद, रामाशीष कुमार, विजय कुपंचायत समिति, सुरेंद्र बिंद, शंभु राम, सुहाना खातून, प्रताप बिंद,डेवा , मुखिया, सोनामती देवी , सुरंजन यादव , अरविंद सिंह, काजल देवी, पियेश कुमार पांडेय, मुकेश कुमार , आलोक ज्ञान कुमार , संतोष कुमार , राजकिशोर सिंह , ओमप्रकाश पासवान , शिव नारायण प्रसाद धनरूआ, मुखिया , प्रमिला देवी पंचायत समिति, किरण देवी, चंदा देवी, गीता देवी , राजनंती देवी
पभेड़ा, मुखिया, अनीता देवी , पंचायत समिति, सुषमा कुमारी, रेखा देवी, श्यामा देवी, बारीबिगहा , मुखिया सूर्यकांत प्रसाद उर्फ प्रमोद कुमार, अजय कुमार , निरंजन कुमार
पंचायत समिति अनीता देवी , सोनी सिन्हा, लक्ष्मी देवी नदवां , मुखिया, विजेंद्र प्रसाद , दीना प्रसाद , चंद्रकला सिन्हा, पंचायत समिति , अशोक कुमार, धर्मेंद्र रजक , पथरहट , मुखिया, शांति देवी, कविता कुमारी , मीणा देवी , पंचायत समिति, माधुरी देवी, सामंती देवी , बौरही , मुखिया अनिल मिस्त्री , बिटू प्रकाश, दिलीप कुमार, मुन्ना कुमार, जयचंद साव
पंचायत समिति, राजकुमार सिंह, सुरेंद्र यादव , अयोध्या सिंह , कृष्ण कुमार सिंह, ललन सिंहसोनमई , मुखिया , सुलेखा कुमार , रिंकी देवी , राजंती कुमारी, सुशीला देवी, पूनम देवी , पंचायत समिति रिंकु देवी , नीलम देवी , कोसुत , मुखिया श्रवण पासवान , सिकंतदर कुमार, सोनू मांझी , अजय मांझी, तेतरी देवी, संतोष कुमार, वीरेंद्र पासवान पंचायत समिति , सत्येंद्र कुमार, पूनम देवी , उमेश कुमार सतपरसा , मुखिया कृष्णा चौधरी , अनीता देवी , नेहरू पासवान पंचायत समिति फूलवती देवी , उनम प्रसाद , सुभाष राम , देवदहा , मुखिया चंद्रमोहन, पूनम कुमारी , शांति देवी , सरस्वती देवी , रेखा देवी , फुला कुमारी , सरोज देवी पंचायत समिति, रानी देवी , कुसुम देवी , श्याम बाबू प्रसाद , अनिल यादव हुलासचक वीर ,मुखिया सुमन देवी , किरण देवी , पार्वती देवी , सुधा कुमारीं , सुमित्रा देवी पंचायत समिति रीता देवी , रेणु देवी , शोभा देवी , रीना देवी , मुन्ना कुमारबरनी , मुखिया , नसीमा खातून , हसिगा खातून , गुलशन आरा , किरण देवी
पंचायत समिति लोकेश आनंद , कुणाल किशोर सिंह , तपेश्वर प्रसाद सांडा , मुखिया , राधिका देवी , उर्मिला देवी ,शांति देवी, सविता कुमारी , नीलम कुमारी , रेणु देवी , प्रेम शिला देवी , वीणा देवी, पुष्पा कुमारी पंचायत समिति , युगेश्वर प्रसाद , बालेंदू पासवान
मई नेतौल , मुखिया , विनोदानंद प्रसाद , रामप्रवेश शरमा , सत्यव्रत कुमार , सत्य नारायण दास , पंचायत समिति, कोसमी कुमारी मीरा देवी निमडा , मुखिया , गायत्री देवी , रंजू देवी उषा देवी , विजयपुरा , मुखिया , उमेश रजक , सब्रित चौधरी , रोहन मोची , प्रतिमा देवी , छाती पंचायत , मुखिया , लगन देव बिंद, किशोर बिंद, ओमप्रकाश प्रसाद
बहरामपुर , नितित कुमार , सुरेंद्र चौधरी , राजेश्वर प्रसाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें