Advertisement
लाइनर के साथ वाहन चोर समस्तीपुर से गिरफ्तार
बाढ़ : भदौर थाना क्षेत्र के घोबीचक गांव में हुई वाहन चोरी के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष ललन कुमार के नेतृत्व में समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर वाहन चोरी करनेवाले गिरोह के सरगना लालमोहन राय को गिरफ्तार किया […]
बाढ़ : भदौर थाना क्षेत्र के घोबीचक गांव में हुई वाहन चोरी के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष ललन कुमार के नेतृत्व में समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर वाहन चोरी करनेवाले गिरोह के सरगना लालमोहन राय को गिरफ्तार किया गया . वहीं, लाइनर की भूमिका निभानेवाले राधे केवट को भी पकड़ा गया .
लालमोहन पर मोकामा थाना क्षेत्र में दो वर्ष पूर्व हाइवे पर मुरगी दाना लदा ट्रक लूटने, बख्तिारपुर में ड्राइवर की हत्या तथा फतुहा में लूटपाट करने का केस दर्ज है.
इस गिरोह ने पटना, वैशाली, समस्तीपुर तथा बेगूसराय जिले में उधम मचा रखा था. पुलिस ने बताया कि 26 दिसंबर, 2015 की रात में अपराधियों ने अखिलेश केवट के खलिहान में लगे ट्रैक्टर को चुरा लिया. इसके बाद ट्रैक्टर को 35 हजार रुपये में वैशाली जिले के भगवानपुर में कबाड़ी के पास बेच दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement