Advertisement
सिक्युरिटी गार्ड ने की आत्महत्या
बिहटा : बुधवार को पीताम्बर नगर स्थित बालाजी सुपर आयरन फैक्टरी में सिक्युरिटी गार्ड ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी बुधवार को दो बजे लोगों को हुई. इसके बाद मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की. बताया जाता है कि मृतक का नाम मनिकेश […]
बिहटा : बुधवार को पीताम्बर नगर स्थित बालाजी सुपर आयरन फैक्टरी में सिक्युरिटी गार्ड ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी बुधवार को दो बजे लोगों को हुई. इसके बाद मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की.
बताया जाता है कि मृतक का नाम मनिकेश कुमार सिंह है, जो भोजपुर जिले के तरारी थाने के करथ गांव निवासी वीरेंद्र सिंह का पुत्र था. चार दिन पहले वह जीफोरएस सिक्युरिटी के तहत ड्यूटी करने इस फैक्टरी में आया था. उसके कमरे में तीन लोग रहते थे. एक का नाम मुकेश कुमार और दूसरे का नाम अमिकेश कुमार था. मृतक मनिकेश की ड्यूटी रात में थी. जबकि इन दोनों ने सुबह में ड्यूटी पकड़ा था. दिन में दो बजे जब मुकेश ड्यूटी खत्म करके पहुंचा तो देखा की मनिकेश अपने गरदन में गमछा लगाकर पंखे से झूल गया है.
उसकी हालत देखकर उसने शोर मचाकर लोगों को बुलाया. इसके बाद लोगों को जानकारी हुई. थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद ने बताया की मृतक के कमरे से लड़की की तसवीर मिली है. उसे दो बजे के पहले एक नंबर पर कॉल भी किया था. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement