पटना :बिहारविद्यालयपरीक्षा समितिकेसहायकअनिलकुमारसिंहको आज निगरानी की टीम ने 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम उनसे पूछताछ करेगीऔर फिर उन्हें कोर्ट में पेश करजेलभेज दिया जाएगा.
इसकेसाथ ही निगरानी की टीमद्वारा आजसूबेमें कई अन्य जगहों परभी छापेमारीकियेजाने की खबर है. कैमूर में डीटीओ के अावासपर भी निगरानी टीमनेछापेमारी की है. इस मामले में विस्तृत जानकारीकी प्रतिक्षा है.