Advertisement
बांकीपुर अंचल से नहीं उठा कचरा
पटना : नगर निगम के बांकीपुर अंचल में भाड़े के ट्रैक्टर, हाइवा और टीपर के चालकों ने मजदूरी की मांग को लेकर मंगलवार को हड़ताल की. इससे अंचल के किसी भी कूड़ा प्वाइंट से कचरा का उठाव नहीं हुआ. नाला रोड, कदमकुआं, मुसल्लहपुर हाट, मखनियाकुआं, भिखना पहाड़ी, अशोक राजपथ, रमना रोड, मछुआ टोली और नया […]
पटना : नगर निगम के बांकीपुर अंचल में भाड़े के ट्रैक्टर, हाइवा और टीपर के चालकों ने मजदूरी की मांग को लेकर मंगलवार को हड़ताल की. इससे अंचल के किसी भी कूड़ा प्वाइंट से कचरा का उठाव नहीं हुआ.
नाला रोड, कदमकुआं, मुसल्लहपुर हाट, मखनियाकुआं, भिखना पहाड़ी, अशोक राजपथ, रमना रोड, मछुआ टोली और नया टोला स्थित कूड़ा प्वाइंटों पर दिन भर कचरा बिखरा पड़ा रहा है. चालकों ने बताया कि सात माह से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. होली का त्योहार आनेवाला है, लेकिन बकाया राशि मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है.
इसलिए, हमने हड़ताल की है. अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अब्दुल हामिद ने बताया कि राशि आवंटन के लिए निगम मुख्यालय को बिल भेजा गया है, लेकिन अब तक आवंटन नहीं किया गया था. दो-तीन दिनों में बकाया राशि का भुगतान हो जायेगा. बुधवार से चालक काम करना शुरू कर देंगे. मालूम हो कि अंचल में 29 ट्रैक्टर, तीन हाइवा और एक टीपर भाड़े के हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement