Advertisement
बिहार में बनेंगे चार जलमार्ग, बिल मंजूर
नयी दिल्ली : बिहार की चार समेत देश भर में 111 नदियों को राष्ट्रीय जलमार्गों में बदलने के प्रावधान वाले विधेयक को मंगलवार को संसद की मंजूरी मिल गयी. लोकसभा ने राष्ट्रीय जलमार्ग विधेयक, 2015 में एक संशोधन को पारित कर दिया. विधेयक मेंं बिहार में चार जलमार्ग बनाने का प्रस्ताव है. एक जलमार्ग पहले […]
नयी दिल्ली : बिहार की चार समेत देश भर में 111 नदियों को राष्ट्रीय जलमार्गों में बदलने के प्रावधान वाले विधेयक को मंगलवार को संसद की मंजूरी मिल गयी. लोकसभा ने राष्ट्रीय जलमार्ग विधेयक, 2015 में एक संशोधन को पारित कर दिया. विधेयक मेंं बिहार में चार जलमार्ग बनाने का प्रस्ताव है. एक जलमार्ग पहले से है. पोत परिवहन राज्यमंत्री पी राधाकृष्णन ने विधेयक में राज्यसभा की ओर से किये गये संशोधन को रखा, जिसे पारित कर दिया गया.
इससे यात्रियों और सामान की नदियों के माध्यम से आवाजाही बढ़ेगी और परिवहन लागत महत्वपूर्ण तरीके से कम होने की संभावना है. लोकसभा ने 21 दिसंबर, 2015 को राष्ट्रीय जलमार्ग विधेयक को पारित किया था और राज्यसभा को भेज दिया था. राज्यसभा ने संशोधन के साथ इसे नौ मार्च को पारित कर दिया था. उन संशोधनों के कारण लोकसभा को उसे दोबारा पारित करने की औपचारिकता निभानी पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement