Advertisement
कल तक पूरी तरह साफ होगा मौसम
पटना : मौसम का मिजाज पिछले दो दिनों से बदला हुआ है. सोमवार को भी अधिकांश समय आसमान में बादल छाये रहे. सुबह 9:30 बजे और शाम 3:30 बजे के बाद पटना के अलग-अलग क्षेत्रों में कहीं तेज, तो कहीं हल्की बारिश हुई. वहीं, दोपहर में तीन घंटे के लिए तेज धूप भी निकली. धूप […]
पटना : मौसम का मिजाज पिछले दो दिनों से बदला हुआ है. सोमवार को भी अधिकांश समय आसमान में बादल छाये रहे. सुबह 9:30 बजे और शाम 3:30 बजे के बाद पटना के अलग-अलग क्षेत्रों में कहीं तेज, तो कहीं हल्की बारिश हुई. वहीं, दोपहर में तीन घंटे के लिए तेज धूप भी निकली. धूप निकलने के बाद लगा था कि अब मौसम साफ हो गया है. लेकिन, शाम में दोबारा से बादल छा गये और बारिश होने लगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार की रात तक पश्चिमी विक्षोभ मजबूत रहेगा और मंगलवार से धीरे-धीरे मौसम सामान्य होने लगेगा.
इसलिए बदला मौसम
मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो मंगलवार से मौसम में सुधार होने लगेगा. बुधवार को मौसम पूरी तरह साफ होगा. मंगलवार को धूप और बादल के बीच लुका-छुपी का खेल जारी रहेगा.
कभी धूप चली जायेगी और कहीं-कहीं बारिश भी होने की आशंका है. बिहार में पश्चिमी विक्षोभ व झारखंड के पास बने कम दबाव के क्षेत्र ने पिछले तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदल दिया है. मौसम विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर आरके गिरि ने बताया कि मौसम पूरी तरह साफ होने में बुधवार तक का समय लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement