इधर बैठक में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन पर एक और फैसला िलया
Advertisement
16 वार्डों से कचरा उठाने का वादा
इधर बैठक में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन पर एक और फैसला िलया पहले एक-एक वार्ड में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन होता था, अब इस सेवा का विस्तार तीन-तीन वार्ड में िकया गया है. ऐसे में अब 16 वार्डों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन होगा. एक सप्ताह में यहां काम शुरू कर दिया जायेगा पटना […]
पहले एक-एक वार्ड में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन होता था, अब इस सेवा का विस्तार तीन-तीन वार्ड में िकया गया है. ऐसे में अब 16 वार्डों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन होगा. एक सप्ताह में यहां काम शुरू कर दिया जायेगा
पटना : स्थायी समिति में लिये गये निर्णय के तहत चारों अंचलों के एक-एक वार्ड में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का काम शुरू कर दिया गया है. अब निगम के चारों अंचलों के चार-चार वार्डों में कचरा कलेक्शन होगा. यह काम एक सप्ताह के भीतर शुरू कर देना है. यह निर्णय सोमवार को मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता में सफाई को लेकर हुई विशेष स्थायी समिति की बैठक में लिया गया.
बैठक में नगर आयुक्त जय सिंह ने कहा कि निगम अपने संसाधनों से सफलतापूर्वक डोर टू डोर शुरू कर दिया है, जिस पर मेयर सहित स्थायी समिति सदस्यों ने कहा कि क्षेत्र विस्तार किया जा सकता है. निगम प्रशासन की स्वीकृति पर तीन-तीन और वार्ड बढ़ाने की स्वीकृति दी गयी.
सफाई निरीक्षक खरीदेंगे चूना-ब्लीचिंग
पिछले दिनों मेयर अफजल इमाम अंचल स्तर पर सफाई कार्य का समीक्षा की थी, जिसमें वार्ड पार्षदों की शिकायत थी कि चूना-ब्लीचिंग, झाड़ू, बेलचा आदि सामान नहीं मिलते हैं. इससे सफाई में दिक्कत होती है.
इस मामले को स्थायी समिति के पटल पर रखा गया. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि जो निर्णय होगा, उसे पूरा किया जायेगा. स्थायी समिति ने निर्णय लिया है कि प्रत्यके माह वार्ड स्तर पर 20 बोरा चूना, पांच बोरा ब्लीचिंग पाउडर, 20 झाड़ू तथा पांच-पांच बेलचे व कुदाल खरीदे जायेंगे और यह खरीदारी वार्ड के सफाई निरीक्षक करेंगे. मेयर ने नगर आयुक्त से कहा कि अंचलों में सुबह में डीजल कूपन बांटे जा रहे हैं, इसे बंद कराया जाये और इसके बदले एक दिन पहले कूपन का वितरण हो. साथ ही सुबह साढ़े पांच बजे से छह बजे के बीच सफाई कर्मी सफाई कार्य शुरू कर दें.
तीन नालों की स्वीकृति
कंकड़बाग अंचल में गायत्री मंदिर के समीप, बांकीपुर अंचल में सिविल कोर्ट से पीएमसीएच तक और पटना सिटी अंचल के बटाओ कुआं के पास नाले के अभाव में बड़ी संख्या में लोगों को परेशानी हो रही है. इस समस्या के निदान को लेकर बैठक में नाला निर्माण कराने को लेकर स्वीकृति दे दी है.
नगर आयुक्त ने गायत्री मंदिर के नाले का प्राक्कलन 63 लाख, अशोक राजपथ में नाले का प्राक्कलन 22 लाख और बटाओ कुआं नाले का प्राक्कलन 67 लाख का है, जिस पर विचार-विमर्श कर मंजूरी दे दी गयी. इसके साथ ही मेयर ने नगर आयुक्त से कहा कि पॉलीथिन से नाला जाम की समस्या ज्यादा है. इससे निजात दिलाने के लिए पॉलीथिन पर रोक लगाने को अभियान चलाये और दो माह में पॉलीथिन मुक्त पटना बनाये. बैठक में स्थायी समिति सदस्य आभा लता, संजीव कुमार, अर्जुन कुमार यादव, मो नैयार सहित आलाधिकारी उपस्थित थे.
यहां शुरू होगा कलेक्शन
अंचल वार्ड
नूतन राजधानी 4, 5 व 6
बांकीपुर 48, 49 व 50
कंकड़बाग 45, 46 व 55
पटना सिटी 52, 53 व 54
पटना : राजधानी के हर फ्लाइओवर की सफाई के लिए अलग टीम होगी. मेयर अफजल इमाम ने सोमवार को शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के दौरान यह निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सड़क साफ-सुथरे हों और पुल पर गंदगी रहे यह ठीक नहीं है.
मेयर ने बताया कि स्थायी समिति की अगली बैठक में अलग-अलग टीम बनाने का निर्णय लिया जायेगा. ये टीमें सिर्फ पुल की सफाई सुनिश्चित करेंगी. उन्होंने साथ ही ट्रैक्टरों को एक दिन पहले ही डीजल कूपन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि देरी से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि हर वार्ड में सुबह छह बजे तक ट्रैक्टर का पहुंच जाना अनिवार्य कराया जाये. मेयर ने मौर्यालोक परिसर, गर्दनीबाग फ्लाइओवर, चितकोहरा पुल, खलीलपुरा, अनिसाबाद आदि इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान स्थायी समिति के सदस्य व वार्ड पार्षद संजीव कुमार, नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी विशाल आनंद भी उनके साथ थे.
गायब सफाई निरीक्षक को किया निलंबित
मेयर सुबह छह बजे मौर्यालोक पहुंचे थे, तो उस वक्त एक भी सफाईकर्मी वहां नहीं था. करीब आधे घंटे बादजब वह यहां दोबारा पहुंचे तब भी सिर्फ एक मजदूर झाड़ू लगाता दिखा. तीसरी बार वे यहां सुबह 8:10 बजे पहुंचे. तब यहां सात मजदूर काम पर लगे थे, लेकिन सफाई निरीक्षक गायब दिखा. मेयर ने परिसर में कार्यरत दो सफाई निरीक्षकों को निलंबित कर दिया.
सड़क किनारे गड्ढा
अनिसाबाद, पुलिस कॉलोनी के समीप, आर ब्लॉक और कोतवाली थाने के पास बाहरी एजेंसियों ने सड़क किनारे गड्ढा खोद रखा है. मेयर ने कार्यपालक अधिकारी से कहा कि एजेंसी हो या विभाग हो, अगर कोई सड़क किनारे गड्ढा खोदता है तो उसे ससमय समतल कर दिया जाये. ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाये.
बजट पर 17 को बैठक
पटना : मेयर अफजल इमाम ने निगम बोर्ड की विशेष बैठक 16 मार्च को निर्धारित की थी. लेकिन, निगम प्रशासन द्वारा वार्ड पार्षदों को सोमवार तक बजट की कॉपी उपलब्ध नहीं करायी गया. इस स्थिति में अब विशेष बैठक 17 मार्च को होगी.
डेमो से संतुष्ट नहीं हुए
पटना. ठोस कचरा प्रबंधन के तहत 155 छोटे वाहनों की खरीदारी की जानी है. निगम प्रशासन इस वाहन को बुडको से खरीद कर रहा है. सोमवार को टाटा मोटर्स के प्रतिनिधि ने नगर आयुक्त जय सिंह को छोटे वाहन के डेमो दिखाया. नगर आयुक्त जय सिंह ने मेयर अफजल इमाम को वाहन का फीचर बताया, जिससे मेयर असंतुष्ट दिखे. नगर आयुक्त ने बताया कि बुडाको प्रशासन से फीचर के प्वाइंट पर विचार-विमर्श किया जायेगा. इसके बाद वाहनों की खरीद पर निर्णय लिया जायेगा.
प्री-बिड मीटिंग
पटना : नूतन राजधानी अंचल में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन को लेकर निजी एजेंसी के चयन के लिए निगम ने टेंडर निकाल दिया. सोमवार को दूसरी बार प्री-बिड मीटिंग हुई. इसमें पांच एजेंसियों ने हिस्सा लिया.
एजेंसियों को निगम अधिकारियों से नियमित भुगतान की गारंटी मांगी. निगम ने स्पष्ट कहा कि बिल प्राप्ति के एक सप्ताह में 50 प्रतिशत व अगले 30 दिनों में बाकी राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. स्थायी समिति की बैठक में भी यह निर्णय लिया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement