Advertisement
खतरों के खिलाड़ियों से निबटेगी लौह दीवार बचायेगी लापरवाहों की जान
गुड न्यूज : राजेंद्र नगर टर्मिनल से पटना जंकशन तक ट्रैक के दोनों किनारों पर बनेगा सुरक्षा घेरा पटना : राजेंद्र नगर टर्मिनल के पश्चिमी छोर की तरफ से हजारों लोग जान हथेली पर रख कर ट्रैक पार करते हैं. इस कारण आये दिन कोई-न-कोई हादसा होता है. इन्हीं हादसों को रोकने के लिए ट्रैक […]
गुड न्यूज : राजेंद्र नगर टर्मिनल से पटना जंकशन तक ट्रैक के दोनों किनारों पर बनेगा सुरक्षा घेरा
पटना : राजेंद्र नगर टर्मिनल के पश्चिमी छोर की तरफ से हजारों लोग जान हथेली पर रख कर ट्रैक पार करते हैं. इस कारण आये दिन कोई-न-कोई हादसा होता है. इन्हीं हादसों को रोकने के लिए ट्रैक के दोनों ओर लोहे की दीवार बनायी जायेगी. यह दीवार राजेंद्र नगर टर्मिनल से पश्चिम की ओर पटना जंकशन तक जायेगी. इसकी मंजूरी मिल गयी है और राशि भी स्वीकृत हो गयी है. इस पर अप्रैल के पहले सप्ताह में काम शुरू हो जायेगा. साथ ही तोड़ दी गयी ईंट की दीवार को दोबारा से बंद किया जायेगा.
राजेंद्र नगर पुल के नीचे से पार करते हैं लोग : राजेंद्र नगर टर्मिनल पहले छोटा स्टेशन था और यहां से बहुत गाड़ियां नहीं चलती थी. लेकिन, टर्मिनल पर यार्ड बनने के बाद गाड़ियों की संख्या बढ़ गयी है.
लोगों को ट्रैक नहीं पार करना पड़े, इसके लिए राजेंद्र नगर पुल का निर्माण किया गया, लेकिन उस पुल से सिर्फ गाड़ीवाले ही क्रॉस करते हैं. पैदल जानेवाले लोग ट्रैक पार कर बाइपास पर ऑटो या बस पकड़ने आते हैं. ट्रैक के किनारे आज भी सब्जियां बेची जाती हैं. जब गाड़ी आती है, तो सब्जीवाले हट जाते हैं. इससे ट्रैक पार करनेवालों को आसानी हो जाती है. जीआरपी के जवान ऐसे लोगों को बार-बार मना भी करते हैं, लेकिन उन्हें अनसुना कर दिया जाता है.
बोले जिम्मेवार
जहां से ट्रैक क्रॉस करने के लिए सुविधा दी गयी है, लोग वहीं से पार करें. लेकिन, ऐसा होता नहीं है. इस कारण से राजेंद्र नगर टर्मिनल से पटना जंकशन तक लोहे की दीवार बनायी जायेगी.
-अरविंद रजक, मुख्य जनसंर्पक अधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement