बेली रोड के उपेंद्र राय ने दो लाख 32 हजार में खरीदी
– आलोक द्विवेदी –
पटना : देश में मुर्रा भैंस की नस्ल को देखते हुए उसकी ऑनलाइन बिक्री की जा रही है. हरियाणा के पशुपालकों ने देश में उक्त नस्ल की भैंस की मांग को देखते हुए वेबसाइट तैयार की है, जिस पर भैंस से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध है. बिहार के उपेंद्र राय ने ऑनलाइन बुकिंग कर के 2,32,000 रुपये में मुर्रा भैंस की खरीदारी की है.
गाय की जगह खरीदी भैंस : पटना के बेली रोड रहनेवाले उपेंद्र राय (प्राइवेट स्कूल में शिक्षक कार्य करनेवाले) की गिनती जहानाबाद के अच्छे दूध के व्यवसायी के रूप में की जाती है. अक्तूबर में उन्होंने अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए नेट के माध्यम से अच्छी नस्ल की गाय तलाश रहे थे.
इसी दौरान उनकी नजर मुर्रा भैंस पर गयी, जो कम लागत में अधिक मात्र में दूध देती है. उन्होंने नेट पर भैंसों के बारे में पूरी जानकारी ली और ऑनलाइन बुकिंग कर उसे हरियाणा से खरीदारी की.
परिवारवालों ने किया था विरोध : उपेंद्र का कहना है कि जब वह भैंस की खरीदारी के लिए तैयार हुए, तो परिवारवालों ने काफी विरोध किया. उनके पिता राम केवल राय का कहना था कि ढाई लाख में 12 भैंस आ सकती है. लेकिन जब उन्होंने उसकी मुर्रा भैंस के महत्व और उसके द्वारा व्यवसाय में फायदे के बारे में बताया तो वह तैयार हो गये, जिसके बाद वह भैंस की बुकिंग की.