Advertisement
कमाई का झांसा दे ठगे एक करोड़
जालसाजी. बोतल-ढक्कन बनाने की मशीन व सामग्री के नाम पर दिया अंजाम चार-चार लाख लिये 25 लोगों से पटना : घर बैठे कमाएं, लघु उद्योग लगाएं, इस लुभावने स्लोगन ने कुछ लोगों की जेब काट दी है. बोतल, डिब्बा और ढक्कन बनाने के लिए मशीन और रॉ मेटेरियल देने का वादा कर एक फर्जी कंपनी […]
जालसाजी. बोतल-ढक्कन बनाने की मशीन व सामग्री के नाम पर दिया अंजाम
चार-चार लाख लिये 25 लोगों से
पटना : घर बैठे कमाएं, लघु उद्योग लगाएं, इस लुभावने स्लोगन ने कुछ लोगों की जेब काट दी है. बोतल, डिब्बा और ढक्कन बनाने के लिए मशीन और रॉ मेटेरियल देने का वादा कर एक फर्जी कंपनी ने 25 लोगों से जबरदस्त ठगी की है. मशीन के लिए एग्रीमेंट और सिक्यूरिटी राशि के नाम पर प्रति ग्राहक चार लाख रुपये वसूल कर कंपनी फरार हो गयी है.
रविवार को सभी लोग जब मशीन लेने उसके ऑफिस पर पहुंचे, तो वहां गेट पर ताला लटका मिला. आॅफिस के कर्मचारी गायब मिले. तब लोगों को ठगी का एहसास हुआ. हालांकि कुछ देर बाद कंपनी के एक कर्मचारी को पकड़ा गया. पुलिस हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.
दरअसल गांधी मैदान इलाके के रहनेवाले अशोक कुमार, अमित कुमार, अजीत कुमार, रंजीत कुमार समेत अन्य लाेग ठगी के शिकार हुए हैं. हुआ यूं कि 12 फरवरी, 2016 को एक विज्ञापन प्रकाशित कराया गया था. इसमें लिखा गया था कि हर साइज प्लास्टिक, बोतल, डिब्बा, ढक्कन बनाने के लिए रॉ मेटेरियल और मशीन हम से लें और सामान तैयार करें, हमको बेचें, घर बैठे लघु उद्योग लगाएं और पैसा कमाएं. इस विज्ञापन को पढ़ कर कुछ लोगों ने दिये गये पते पर संपर्क किया था. इसका आॅफिस एक्जिबिशन रोड में वृंदावन कुंज फ्लैट संख्या 508 में खोला गया था. इस पर काफी संख्या में लोगों ने संपर्क किया. इस दौरान 25 लोगों ने एग्रीमेंट कराया था और कंपनी को चार-चार लाख रुपये दिये थे. इसी को लेकर हंगामा मचा.
आॅफिस में ताला लटका कर फरार, मोबाइल बंद
कंपनी ने रविवार को मशीन और रॉ मेटेरियल देने का वादा किया था. लेकिन, जब सब लोग वहां पहुंचे तो अाफिस बंद मिला. कंपनी में काम करनेवाले ओम प्रकाश शर्मा, प्रमोद कुमार, रजनी कुमारी का मोबाइल फोन बंद मिला. सब लोगों ने आसपास पूछा, तो पता चला कि अाॅफिस 12 मार्च से ही बंद है.
इस दौरान लोग आसपास पूछताछ कर रहे थे कि कंपनी में काम करने वाला एक युवक कन्हैया कुमार वहां मिला. लोगों ने पकड़ कर उसे गांधी मैदान पुलिस को सौंप दिया. पुलिस को आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के अनुसार जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. मामले की छानबीन की जा रही है. इसमें एक को ऑफिस के पास से हिरासत में लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement