Advertisement
स्टूडेंट के बाद अब वीक्षकों के मोबाइल पर भी लगी पाबंदी
पटना : मैट्रिक की परीक्षा में परीक्षार्थियों के साथ-साथ वीक्षकों पर भी केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने की मनाही होगी. अगर किसी वीक्षक या स्कूल के कर्मचारी के पास मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिला तो उनके विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम-1981 के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जायेगी. तमाम वीक्षकों को आदेश दिया गया है […]
पटना : मैट्रिक की परीक्षा में परीक्षार्थियों के साथ-साथ वीक्षकों पर भी केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने की मनाही होगी. अगर किसी वीक्षक या स्कूल के कर्मचारी के पास मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिला तो उनके विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम-1981 के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जायेगी.
तमाम वीक्षकों को आदेश दिया गया है कि परीक्षा के दौरान मोबाइल केंद्राधीक्षक के पास जमा कर दें. वीक्षकों के पास मोबाइल न हो यह सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी संबंधित जिलों के जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी है. वहीं, अगर परीक्षार्थी के पास मोबाइल पाया गया तो उसे दो साल के लिए निष्कासित कर दिया जायेगा. परीक्षा में अगर कोई परीक्षार्थी अपने बदले किसी और को परीक्षा देने के लिए भेजेगा तो उसे दो साल के लिए निष्कासित कर दिया जायेगा.
जिन जिलों में परीक्षार्थी की संख्या अधिक है, वहां पर दो-दो नाेडल ऑफिसर नियुक्त किये गये है. समिति की मानें तो जहां परीक्षार्थियों की संख्या पांच हजार से अधिक है वहां पर दो नोडल ऑफिसर को लगाने की प्रस्ताव विभाग के पास भेजा गया है.
15 लाख परीक्षार्थी दो पालियों में देंगे परीक्षा : मैट्रिक की परीक्षा 11 मार्च से 18 मार्च तक चलेगी. परीक्षार्थी की संख्या देखते हुए परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. प्रदेश भर से 15 लाख, 73 हजार 199 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होंगे. सबसे अधिक गया में 80373 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के पहले दिन अंगरेजी की परीक्षा ली जायेगी. दोनों पालियों में प्रश्न पत्र अलग-अलग होंगे. प्रदेश भर में 1309 परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक की परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा शुरू होने से पहले 15 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिये जायेंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी : मैट्रिक परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कई उपाय किये गये हैं. तमाम अभिभावक और परीक्षार्थी कदाचार मुक्त परीक्षा करवाने में समिति की मदद करें. कदाचार करते और करवाते पकड़े गये तो अभिभावक और परीक्षार्थी दोनों पर कार्रवाई होगी.
प्रो लालकेश्वर प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement