Advertisement
फर्जी चेक से निकासी में दो छात्र गिरफ्तार
पटना : शहर में फर्जी चेक के माध्यम से लगातार निकासी कर पुलिस को परेशानी में डाल रखे दो जालसाज संतोष कुमार सिंह उर्फ राजीव कुमार (बघैला, रोहतास), बबलू कुमार उर्फ बृजकिशोर सिंह (सुलतानपुर, बघैला, रोहतास) को पटना पुलिस की टीम ने रोहतास से पकड़ लिया. खास बात यह है कि जालसाज संतोष कुमार सिंह […]
पटना : शहर में फर्जी चेक के माध्यम से लगातार निकासी कर पुलिस को परेशानी में डाल रखे दो जालसाज संतोष कुमार सिंह उर्फ राजीव कुमार (बघैला, रोहतास), बबलू कुमार उर्फ बृजकिशोर सिंह (सुलतानपुर, बघैला, रोहतास) को पटना पुलिस की टीम ने रोहतास से पकड़ लिया.
खास बात यह है कि जालसाज संतोष कुमार सिंह एमबीए का छात्र है और यह पटना के एलएन मिश्रा से पासआउट है, जबकि बबलू प्लस टू का छात्र है. जांच के दौरान फिलहाल यह सामने आया है कि इस गिरोह का रैकेट पूरे देश में फैला है और ये कोलकाता में 2013 में पकड़े गये सन्नी प्रियदर्शी गिरोह का सदस्य हैं. बताया जाता है कि यह गिरोह अब तक आठ करोड़ से अधिक की राशि फर्जी चेक के माध्यम से निकासी कर चुके हैं. इन दोनों के अब तक विभिन्न बैंकों में 14 खातों की जानकारी पुलिस को मिल चुकी है, जिनमें लाखों जमा है. सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस ने इन दोनों को रोहतास में पकड़ा.
पूरे गोरखधंधे में बैंक कर्मियों की मिलीभगत होने की जानकारी पुलिस को मिली है. ये लोग फर्जी चेक बैंक के हेडक्वार्टर के माध्यम से ही ऊपर करते थे. साथ ही बैंक से ही चेक नंबर पता कर लेते थे कि ये किस खाताधारक को प्रदान किया गया है. हेडक्वार्टर में खाली चेक आता है और उसे शाखाओं में भेजा जाना होता है. ये खाली चेक ही जालसाज निकाल लेते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement