– 31 को ऑनलाइन होगी मंत्रियों की संपत्ति
– अधिकारी व कर्मचारी भी अपनी कमाई व खर्च के गुणा-भाग में जुटे
पटना : सचिवालय के गलियारे में अब संपत्ति ऑनलाइन करने की गूंज गूंजने लगी है. हर कार्यालय में कर्मचारी अपनी साल भर की कमाई और खर्च का लेखा-जोखा तैयार करने में जुटे हैं. कोई चार्टर्ड एकाउंट, तो कोई अपने ही विभाग के एकाउंटेंट बाबू से सलाह ले रहा है.
बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन द्वारा जारी फॉर्मेट को डाउनलोड कर उस पर गुणा-भाग हो रहा है. साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर से संपत्ति ऑनलाइन करने का सिलसिला शुरू हो जायेगा.
पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी अपनी संपत्ति का खुलासा करेंगे. 30 दिसंबर तक मुख्यमंत्री व सभी मंत्री अपनी संपत्ति की विवरणी मुख्यमंत्री सचिवालय को सौंप देंगे और इसे 31 दिसंबर को ऑनलाइन कर सार्वजनिक कर दिया जायेगा. 31 दिसंबर तक अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों यथा आइएएस, आइपीएस व आइएफएस को संपत्ति की विवरणी केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय को भेजनी है.
इस बार स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जिन अधिकारियों की संपत्ति की विवरणी समर्पित नहीं होगी, उनसे स्पष्टीकरण पूछ कार्रवाई की जायेगी. पिछले वर्ष 51 आइपीएस अधिकारियों ने समय से संपत्ति की विवरणी नहीं दी थी.