जनवरी में होगा हॉस्टल का आवंटन
पटना : पटना कॉलेज में शनिवार को हॉस्टल के छात्रों का जब्त सामान वापस कर दिया गया. दिन भर सामान बांटा गया. जैकसन व मिंटो छात्रवास के सभी छात्रों को सामान मिल गया. न्यू हॉस्टल, इकबाल व नदवी हॉस्टल के छात्रों को सामान मिलना बाकी है. बचे छात्रों को सोमवार को सामान दे दिया जायेगा.
सामान बांटने के दौरान पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया गया. छात्र संघ के सदस्यों को इसके लिए गवाह बनाया गया. छात्रों से उनका नाम, रौल नंबर, रूम नंबर, मोबाइल नंबर नोट कर व हस्ताक्षर करा कर सामान लौटाया गया.
इस दौरान पटना कॉलेज के प्राचार्य प्रो रासबिहारी सिंह, पटना विवि के रजिस्ट्रार प्रो बलराम तिवारी, प्रो जयंती सरकार, जैक्सन छात्रवास के अधीक्षक प्रो हीरा मंडल समेत कई पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
सामान गायब होने का आरोप : कुछ छात्रों ने कई सामान गायब होने का आरोप लगाया. छात्र अतुल कुमार अर्जित ने बताया कि उसका पर्स, बेड, तीन हजार रुपये, जूता, किताबें व बरतन गायब हैं. उसे सिर्फ कुछ कपड़े ही मिले हैं. वहीं विद्या सागर ने बताया कि उसके कपड़ों में पैसे थे, जो गायब हैं.
कपड़े भी फटे हुए थे. इसके अतिरिक्त भी कई सामान गायब है. हालांकि इस संबंध में कॉलेज प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि पूरा सामान पुलिस व कॉलेज प्रशासन की देख-रेख में सील किया गया था और पुलिस द्वारा उसकी निगरानी भी की जा रही थी. हेरफेर का सवाल ही नहीं है.
हॉस्टल में रहने देने की मांग : छात्रों ने अपना सामान तो वापस ले लिया, लेकिन वे हॉस्टल में ही रहने देने की मांग कॉलेज प्रशासन से करने लगे. सामान लेकर देर शाम तक नदवी छात्रवास परिसर में बैठे रहे.
कुछ छात्र अपना बैग आदि लेकर बाद में एक-एक कर कॉलेज परिसर से निकल गये, वहीं कुछ अंधेरा होने के बाद निकले. पटना विवि छात्र संघ अध्यक्ष आशीष सिन्हा ने कहा कि पटना कॉलेज प्रशासन छात्रों को जल्द-से-जल्द कमरा एलॉट करे, अन्यथा छात्र संघ आंदोलन करेगा.