पटना : दिल्ली के एक बिल्डर से बिंदु सिंह ने 20 लाख की रंगदारी मांगी है. नहीं देने पर उसने जान से मारने की धमकी दी है. मोबाइल फोन पर अपने आप को बिंदु सिंह बताते हुए अब तक वह चार बार बिल्डर के मोबाइल फोन पर कॉल कर चुका है.
धमकी मिलने के बाद दहशत में रहे बिल्डर ने घटना की जानकारी एसएसपी मनु महाराज को शनिवार को दी.
एसएसपी ने तुरंत ही आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश मातहतों को दिया है. बताया जाता है कि बिल्डर के कई प्रोजेक्ट नोएडा व पटना में चल रहे हैं. बिंदु सिंह अभी बेऊर जेल में कई आपराधिक मामलों में बंद है. इसके खिलाफ हाल में ही ऐसे दो-तीन मामले सामने आये थे, जिसे वह जेल के अंदर से ही अपने गिरोह के माध्यम से संचालन कर रहा था.
इसमें सुपारी लेकर हत्या करवाने व रंगदारी का मामला भी शामिल था. बिंदु सिंह ने फिर से एक बार बिल्डर से 20 लाख की रंगदारी की मांग कर पुलिस को चुनौती दे डाली है. यह सवाल बना हुआ है कि जेल में रहते हुए उसके पास मोबाइल कहां से आया.
पुलिस ने 18 अगस्त को बिंदु के आठ कांट्रेक्ट किलरों विष्णु उर्फ विश्वजीत सिंह (छपरा), छोटू कुमार (बालूघाट, महेंद्रु), पिंटू कुमार (भंवरपोखर, पीरबहोर), कृष्ण मुरारी (लतौना, त्रिवेणीगंज, सुपौल), गौतम कुमार (खान मिर्जा धोबी टोला, सुल्तानगंज), रिकी सिंह (भंवरपोखर, सब्जीबाग), गुड्डु कुमार (त्रिपोलिया, आलमगंज) व छोटू कुमार (सुल्तानगंज) को पकड़ा था. इन अपराधियों ने पुलिस को बताया था कि वे लोग बिंदु सिंह के कहने पर एक नामचीन बिल्डर की हत्या करनेवाले थे.