22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खनन पर से रोक हटते ही बालू 20 फीसदी महंगा

पटना : बिना पॉल्यूशन क्लियरेंस के बालू खनन पर नेशनल ग्रीन ट्रब्यूनल ने अभी रोक हटाया भी नहीं है कि संवेदक बालू की बिक्री दर बढ़ाने की तैयारी में भिड़ गये हैं. इस बार मोटी रकम पर संवेदकों ने बालू खनन का ठेका लिया है. ठेका लेने के दौरान ही संवेदकों ने इस बार बालू […]

पटना : बिना पॉल्यूशन क्लियरेंस के बालू खनन पर नेशनल ग्रीन ट्रब्यूनल ने अभी रोक हटाया भी नहीं है कि संवेदक बालू की बिक्री दर बढ़ाने की तैयारी में भिड़ गये हैं. इस बार मोटी रकम पर संवेदकों ने बालू खनन का ठेका लिया है. ठेका लेने के दौरान ही संवेदकों ने इस बार बालू की बिक्री दर में 20 प्रतिशत की व़द्धि की मांग की थी.

खान-भूतत्व विभाग ने इसकी सहमति भी दे दी थी. अब-तक खान-भूतत्व विभाग बालू के बिक्रय दर में 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि करने की अनुमति नहीं देता था, किंतु इस बार 20 प्रतिशत की वृद्धि करने को विभाग ने हरी-झंडी दे दी है. अब तक बिहार में बालू की बिक्री-दर प्रति घन फुट 650 रुपये तय था. इस बार बालू की दर 780 रुपये प्रति घन फुट होगी. बालू खनन पर नेशनल ग्रीन ट्रब्यूनल की रोक के बाद से ही खुदरा बालू दुकानदारों ने बिक्री पर लगी रोक के नाम पर दोगुनी-तिगुनी कीमत पर 20-21 जनवरी से ही बालू बेचना शुरू कर दिया था. लोग दोगुनी-तिगुनी कीमत देकर घर-मकान बनाने को बालू खरीदने को विवश है. 46 दिनों से बालू खनन का बंदी के कारण खुदरा दुकानदारों का स्टाॅक भी देखते-देखते समाप्त हो गया है. इन दिनों लोग चोरी-छिपे गंगा-गंडक से उड़ाही का बालू खरीद रहे हैं. पिछले 46 दिनों से पटना, बाढ़, मोकामा और भागलपुर में दियारा क्षेत्र से बालू ढ़ुलाई करने वाले नाविकों और बालू मजदूरों के दिन वापस लौट आये हैं.

फिलहाल मनमानी दर पर िबक रहा बालू
थोक बिक्री केंद्रों से 650 रुपये घन फुट की दर से बालू का बिक्री हो रही थी, जबकि खुदरा केंद्रों पर आते-आते यह 2000 से 2200 रुपये घन फुट की दर से लेगों को मिल रहा था. पाॅल्यूशन क्लियरेंस मिलने के बाद खनन केंद्रों के साथ-साथ खुदरा बिक्री केंद्रों पर भी बालू की कीमत में भारी उछाल आयेगा. बालू संकट को ले कर भवन निर्माण में लगी एजेंसियां तो परेशान थी ही, अब उनका ब्लड-प्रेशर बालू की कीमत बढ़ने की सूचना को ले कर बढ़ा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें