19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्हैया ने केंद्र के फैलाये गये अंधेरे को चीरा : कौर

पटना : जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया प्रासाद ने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा देशद्रोह और सांप्रदायिकता के नाम पर जो अंधेरा फैलाया गया है, उसे चीरने का काम किया है. वह बिहार का बच्चा है. भाकपा कन्हैया के संघर्ष के साथ खड़ी है. सिर्फ भाकपा ही नहीं, बल्कि पर प्रगतिशील विचारों वाले लोगों अौर […]

पटना : जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया प्रासाद ने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा देशद्रोह और सांप्रदायिकता के नाम पर जो अंधेरा फैलाया गया है, उसे चीरने का काम किया है. वह बिहार का बच्चा है. भाकपा कन्हैया के संघर्ष के साथ खड़ी है. सिर्फ भाकपा ही नहीं, बल्कि पर प्रगतिशील विचारों वाले लोगों अौर दलों को कन्हैया का साथ देना चाहिए. कन्हैया के पक्ष में उक्त बातें रविवार को भाकपा की राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर ने कही.
वह पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रही थी. उन्होंने कहा कि वाम दलों ने कभी भी ‘आतंकवाद’ या ‘खलिस्तानवाद’ का समर्थन न किया है, न करेगी, परंतु इस नाम पर राजनीति करने वालों की हम निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों होने वाले चुनाव के पहले भाजपा और उनके अनुसांगिक संगठन देश को भरमाने में जुट गये हैं. देेश में कालाधन क्यों नहीं आया, महंगाई क्यों नहीं कम हुई, बेरोजगारों को रोजगार क्यों नहीं मिले, विकास दर कम क्यों हुए और भ्रष्टाचार पर अंकुश क्यों नहीं लगा, जनता विस चुनावों में उससे यह सवाल न पूछे, इसके लिए वह ‘देशद्रोह’ और ‘असहिष्णुता’ के मामले उछाल रही है. सच तो यह है कि भाजपा और उसके अनुसांगिक संगठन लोगों का मानसिकता का बंटवारा करने पर आमदा है. भाजपा और उसके अनुसांगिक संगठनों की यह कोशिश देश के लिए खतरनाक है. वह देश में स्वस्थ्य संवाद की परंपरा को तहस-नहस कर डेमोक्रेटिक संस्थाओं पर आक्रमण करना चाह रही है.
उन्होंने कहा कि संविधान ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार दिया है और उसकी सीमा भी तय की है. कन्हैया ने देशद्रोह के समर्थन में कोई नारा नहीं लगाया था, न उसका समर्थन किया. वह तो उग्र छात्रों को वहां शांत करने पहुंचा था. अब तो पुलीस ने भी विडियो में कन्हैया के देशद्रोही नारे लगाने की बात से इनकार कर दिया है. अब तो गृह मंत्री राजनाथ सिंह और मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी को देश से क्षमा मांगनी चाहिए. उन्होंने बताया कि जेएनयू संबधी विवादों से निपटने के बाद कन्हैया बिहार आयेगा.
अमरजीत कौर ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में वाम व कांग्रेस के बीच किसी तरह का चुनावी ताल-मेल होने से इनकार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें