22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा : सख्ती के सामने नकलची पस्त

इंटर. पांच सालों में सबसे कम रही निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या नकल करने की हिम्मत नहीं जुटा पाये छात्र, 2628 छात्र ही हुए एक्सपेल्ड पटना : इस बार इंटर परीक्षा में नकल को रोकने के लिए कई उपाय किये गये. नकलचियों को एक्सपेल्ड किये जाने के साथ-साथ जुर्माना और जेल भेजे जाने का भी प्रावधान […]

इंटर. पांच सालों में सबसे कम रही निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या
नकल करने की हिम्मत नहीं जुटा पाये छात्र, 2628 छात्र ही हुए एक्सपेल्ड
पटना : इस बार इंटर परीक्षा में नकल को रोकने के लिए कई उपाय किये गये. नकलचियों को एक्सपेल्ड किये जाने के साथ-साथ जुर्माना और जेल भेजे जाने का भी प्रावधान किया गया.
नकल करानेवाले अभिभावकों को भी जुर्माने की चेतावनी दी गयी. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरेलगाये गये. साथ ही परीक्षा की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. हर स्तर पर की गयी कड़ाई ने परीक्षा की तसवीर ही बदल कर रख दी. परीक्षार्थी नकल करने की, अभिभावक नकल कराने की और परीक्षा केंद्र पर तैनात अधिकारी ढील देने की हिम्मत नहीं जुटा पाये. कदाचार की घटनाएं कम हुईं, तो निष्कासित छात्रों की संख्या में भी कमी आ गयी. इस बार 11 लाख, 58 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए. इनमें से सिर्फ 2628 ही निष्कासित किये गये. यह पिछले पांच सालों में निष्कासित किये गये छात्रों की सबसे कम संख्या है.
चिट-परची लाने की हिम्मत ही नहीं हुई : परीक्षा के पहले दिन से लेकर अंतिम दिन तक हर केंद्र पर कर्फ्यू जैसा माहौल था. केंद्र के 100 मीटर की रेंज में पुलिस बल के अलावा कोई नजर नहीं आ रहा था. परीक्षा के पहले दिन कुछ परीक्षार्थी चिट-परची लेकर पहुंचे थे लेकिन पकड़े गये. इस वजह से अन्य परीक्षार्थी नकल करने की हिम्मत नहीं कर पाये.
परीक्षा को कैंसिल कराने की हुई कोशिश : जिन परीक्षार्थियों ने ठीक से पढ़ाई नहीं की थी वे नकल नहीं होने से बौखलाये हुए थे. इनमें से कइयों ने परीक्षा को कैंसिल कराने की भी बहुत कोशिश की.
हर दिन परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा बाद ही फरजी प्रश्न पत्र व्हाट्स एप पर वायरल कर दिया जाता था. जांच में पता चलता था कि यह सिर्फ अफवाह है.
45 वीक्षक हटाये गये : इंटर की परीक्षा के दौरान पहली बार ऐसा हुआ कि गलती करते पकड़े गये वीक्षकों को हटाया गया. कुल 45 वीक्षक को परीक्षा केंद्र से निष्कासित किया गया.
मुन्ना भाई भी नहीं बचे : पिछले साल तक इंटर की परीक्षा में दूसरे के बदले एपीयर होने की घटनाएं आम थीं. इस बार ऐसा नहीं हुआ. प्रदेश भर से 36 ऐसे मुन्ना भाई पकड़े गये.
अगले साल के लिए भी हो सकते हैं निष्कासित : जिन परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है, वे 2017 की परीक्षा से भी बाहर किये जा सकते है. रिपोर्ट देखने के बाद समिति यह फैसला लेगी कि किस परीक्षार्थी को कितने सालों के लिए निष्कासित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें