Advertisement
रात में सड़क पर उतरे 200 मुंशी, एसएसपी ने लिया जायजा
पटना : अब तक पुलिस कार्यायल में कलम घिसने वाले 200 पुलिस कर्मी शहर की सुरक्षा में सड़क पर उतर गये हैं. रात्रि गश्त, चेकिंग व चौकसी के लिए इन्हें निधार्रित चेकिंग प्वाइंट पर तैनात किया गया है. गुरुवार की रात यह पुलिस कर्मी बोरिंग रोड, इनकम टैक्स, डाक बंगला चौराहा, कारिगल चौक, अशोक राज […]
पटना : अब तक पुलिस कार्यायल में कलम घिसने वाले 200 पुलिस कर्मी शहर की सुरक्षा में सड़क पर उतर गये हैं. रात्रि गश्त, चेकिंग व चौकसी के लिए इन्हें निधार्रित चेकिंग प्वाइंट पर तैनात किया गया है. गुरुवार की रात यह पुलिस कर्मी बोरिंग रोड, इनकम टैक्स, डाक बंगला चौराहा, कारिगल चौक, अशोक राज पथ, पाटलिपुत्रा गोलंबर, हड़ताली मोड़, कंकड़बाग टैक्सी स्टैंड समेत अन्य स्थलों पर तैनात रहे. देर रात एसएसपी मनु महाराज ड्यूटी चेक करने के लिए खुद सड़क पर निकले. उन्होंने सुरक्षा तैनाती का हाल जाना.
दरअसल पटना पुलिस के जिला कार्यालय में अलग-अलग सेक्शन में तैनात पुलिस कर्मियों की संख्या में कटौती की गयी है. इसमें मुंशी का काम करने वाले 200 लोगों को पुलिस लाइन में अटैच किया गया है.
अब यह लोग रात में सड़कों पर ड्यूटी करते नजर आयेंगे. इन्हें पांच-पांच की संख्या में हर चेकिंग प्वाइंट पर लगाया गया है. इसकी शुरुआत गुरुवार रात से की गयी है. इन पुलिस कर्मियों को रात में वाहन चेकिंग करना है. रात में आने जाने वाले लोगों की तलाशी लेनी है और पूछताछ करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement